×

सिपाही समाज द्वारा क्राफ्टी बेली का किया गया सम्‍मान

Crafty Bailey honored by Sepoy Samaj

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)सिपाही समाज द्वारा आयोजित समारोह में क्राफ्टी बेली संस्‍था को महिला सशक्तिकरण तथा राजस्थान क्राफ्ट की देश दुनिया में पहचान दिलाने पर सम्‍मानित किया गया।

क्राफ्टी बेली के मोहसिन ख़ान माँगलिया ने बताया कि सिपाही समाज द्वारा मिला यह सम्मान हमारी महिला दस्तकारों का सम्मान है। फ़ैशन डिज़ायनर निलोफ़र ख़ान ने बताया कि घूँघट के दायरे में पहचान बनाना नामुमकिन नहीं है।

महिलायें क्राफ्टी बेली से जुड़कर अपने हुनर के बलबूते ख़ुद को आत्मनिर्भर बना कर समाज को नई दिशा दे रही है। वक्‍ताओं ने कहा कि क्राफ्टी बेली को यह सम्मान महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने और राजस्थान क्राफ्ट को देश दुनिया में पहचान दिलाने के लिए दिया गया।

क्राफ्टी बेली ने हज़ारो महिलाओं को कसीदाकारी का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोज़गार अर्जित करने के नये आयाम दिए। आज के आधुनिक युग में जहाँ मशीनों का चलन बढ़ रहा है, वहीं क्राफ्टी बेली हाथ से बने उत्पादों को इस्तेमाल करने पर बल दे रही है।

कार्यक्रम में सिपाही समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहम्‍मद शरीफ समेजा, लियाक़त अली तँवर, हाजी मुश्ताक पांवार, एडवोकेट रज़ाक भाटी, जावेद ख़ान माँगलिया आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!