Loading Now

updates

फिर बढ़े कोरोना केस, 10 दिन में 58 मौतें, केरल सबसे ज्यादा प्रभावित

देश में कोरोना फिर पकड़ रहा रफ्तार, 10 दिन में 58 मौतें, केरल में सबसे ज्यादा केस

नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कुल सक्रिय मामलों की संख्या 6,491 हो गई है। बीते 24 घंटे में 358 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे अधिक मामले केरल में दर्ज किए गए हैं, जहां 1,957 एक्टिव केस हैं। इसके बाद गुजरात में 980, पश्चिम बंगाल में 747 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 728 सक्रिय केस मौजूद हैं।

मौतों में भी दिख रहा इजाफा
जनवरी 2025 से अब तक देश के 11 राज्यों में कोरोना से कुल 65 मौतें हो चुकी हैं। खास बात यह है कि इनमें से 58 मौतें केवल बीते 10 दिनों में दर्ज की गई हैं। पिछले एक सप्ताह से हर दिन औसतन 5 से 6 मरीजों की जान जा रही है। राहत की बात यह रही कि रविवार को कोई नई मौत नहीं हुई।

केंद्र सरकार ने बढ़ाई सतर्कता
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर में स्वास्थ्य ढांचे की मॉक ड्रिल शुरू कर दी है। सभी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऑक्सीजन सिलेंडर, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राज्यों के साथ समन्वय में काम कर रही है ताकि किसी भी संभावित संकट से समय रहते निपटा जा सके।

Share this content:

Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!