महिला जागरूकता के लिये शुरू होगा परामर्श केंद्र

Counseling center will start for women awareness
Counseling center will start for women awareness

बीकानेर, (समाचारसेवा)। महिला जागरूकता के लिये शुरू होगा परामर्श केंद्र, ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन ने अंतरराष्‍ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर गुरुवार को शास्त्री नगर कार्यालय में संगोष्ठी आयोजित की।

संगोष्ठी में संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि आज भी प्रत्येक 3 महिलाओं में से 1 महिला हिंसा का शिकार हो रही है। अनेक महिलाएं बदनामी के भय, अज्ञानता व शिक्षित ना होने के कारण अपने साथ हो रहे अत्याचारों व हिंसा के प्रति आवाजÞ नहीं उठा पाती हैं।

वक्ताओं के अनुसार महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव खत्म करने के लिए लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता फैलाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा परामर्श केंद्र शुरुआत करने पर सदस्यों की सहमति बनी है।

संगोष्ठी को संस्थान के डायरेक्टर गुलाब सोनी, नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर डॉ.अर्पिता गुप्ता, सेक्रेटरी सुरेंद्र जोशी, मुख्य वक्ता आशीष गर्ग, संस्थान के कोऑर्डिनेटर सौरभ बंसल, पुखराज मेघवाल ने संबोधित किया।