भूखंड निलामी में भ्रष्टाचार, यूआईटी अधिकारियों पर लगे आरोप
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भूखंड निलामी में भ्रष्टाचार, यूआईटी अधिकारियों पर लगे आरोप, मोहता सराय मोहल्ला विकास समिति बीकानेर ने कलक्टर व यूआईटी अध्यक्ष को पत्र लिखकर मोहता सराय क्षेत्र की स्वर्ण जयंती एनक्लेव योजना में बुधवार 8 मार्च को हुई भूखंड निलामी को निरस्त करने की मांग की है।
समिति सदस्यों के अनुसार इस निलामी में जानबूझकर यूआईटी को करोड़ो रुपये के राजस्व का चूना लगाया गया है। समिति के अनुसार गुरुवार 9 मार्च को की गई भूखंड निलामी तथा बुधवार 8 मार्च को की गई भूखंड निलामी की दरों में भारी अंतर है।
8 मार्च की निलामी जहां 1570 रुपये प्रति स्क्वायर फुट से हुई जबकि 9 मार्च की निलामी 2800 रुपये प्रति स्क्वायर फुट से की गई। समिति सदस्यों का आरोप है कि भूखंड निलामी में यूआईटी कार्मिकों अधिकारियों व भूमाफियाओं की साठगांठ रही है। इससे सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा है।
समिति ने 8 मार्च को हुई निलामी निरस्त कर पुन निलामी करवाने की मांग की है। समिति के अनुसार मोहता सराय क्षेत्र में खसरा नंबर 113 में लगभग एक बीघा जमीन के नाम पर सैकड़ों बीघा जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा है।
इसमें यूआईटी कार्मिकों की मिलीभगत है। पत्र में प्रेमाराम, सही राम, राजाराम, राजेश चौधरी, हर्ष आदि के हस्ताक्षर है।
Share this content: