जेल पहुंचा कोरोना, पूरी जेल को किया सेनेटाइज्ड, मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, सब की होगी जांच,
बीकानेर, (समाचारसेवा)। जेल पहुंचा कोरोना, पूरी जेल को किया सेनेटाइज्ड, मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, सब की होगी जांच, केन्द्रीय जेल बीकानेर में 17 बंदियों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट किए जाने के बांद से जेल प्रशासन में हड़कंप है। ये कैदी गत दिनों ही हनुमानगढ़ व रतनगढ़ की जेलों से तबादला होकर आये कैदी है। बीकानेर जेल में पहले से सजा काट रहा कोई कैदी अब तक कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है।
केंद्रीय कारागार बीकानेर के अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि गत दिनों 43 बंदी हनुमानगढ जेल से ट्रांसफर होकर आये थे। इनमें से 16 बंदी बीकानेर में हुई कोराना जांच में पॉजिटिव हैं। इनके साथ ही 2 कैदी रतनगढ से ट्रांसफर होकर आये थे। इसमें से एक कैदी जांच में पॉजिटिव आया है। कुल 17 कैदी कोरोना पॉजिटिव हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आये कैदियों के लिये अलग कोविड वार्ड खोल दिया है। उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। सबकी दवा मंगवा ली गई है। जेल के डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की छुटिटया कैंसल कर दी हैं। सभी बंदियों को जेल में कपडे के बनवाये गए मास्क बांट दिये हैं। मीटिंग करके स्टाफ को ब्रीफ किया गया है।
रविवार को पीबीएम अस्पताल से आई टीम जेल परिसर में कोविड वार्ड सहित पूरी जेल को सेनेटाइज किया है। सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाहर से आये बंदियों की रविवार को भी जांच की गई है। जेल अधीक्षक ने बताया कि सीएमएचओ दवारा सोमवार से जेल में कोरोना जांच शिविर आयोजित होगा जिसमें पूरे स्टाफ व बंदियों की कोरोना जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हनुमानगढ व रतनगढ की जेलों को भी सूचित कर दिया गया है कि उनके यहां से भेजे गए कैदियों में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, ऐसे में दोनों स्थानों पर जेल के सभी बंदियों की जांच करवा ली जाए। जेल अधीक्षक ने बताया कि बीकानेर जेल में अन्य जेलों से कुल 67 कैदी तबादला होकर आने हैं। अबतक 45 बंदी आ चुके हैं।
बीकानेर जेल में करीब 1400 बंदी हैं। इसके अलावा महिला जेल में भी 60 बंदी हैं। इन बंदियों पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। जेल अधीक्षक परमजीतसिंह सिद्दू ने बताया कि डॉक्टर्स ने कोरोना पॉजिटिव बंदियों का इलाज शुरू कर दिया है और उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं।
बीकानेर जेल में करीब 1400 बंदी हैं। इसके अलावा महिला जेल में भी 60 बंदी हैं। इन बंदियों पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। जेल अधीक्षक परमजीतसिंह सिद्दू ने बताया कि डॉक्टर्स ने कोरोना पॉजिटिव बंदियों का इलाज शुरू कर दिया है और उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं।
उषा जोशी, अपराध संवाददाता, 7597514697, [email protected]
कोटगेट पर हुआ कोरोना योद्धा थानेदार का सम्मान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोराना काल में सेवा देने वाले कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा व कोविड-19 में नोडल अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा, एसआई संजय कुमार का शनिवार को दोपहर दो बजे कोटगेट के सामने आम सड़क पर सम्मान किया गया।
केईएम रोड युवा व्यापार समिति की ओर से आयोजित इस समारोह में आयोजकों ने सम्मान के रूप में थानाधिकारी माचरा व डॉ. मीणा को उनके नाम के अक्षरों से लिखी भगवान गणेश की तस्वीरें भेंट की। सम्मान स्वरुप साफा पहनाया, माल्यार्पण कर आर्टिस्ट वर्षा जोशी द्वारा विशेष रुप से बनायी गयी गणेश प्रतिमा भी भेंट की गयी।
इससे पहले कोटगेट सट्टा बाजार स्थित गणेश मंदिर के पूजारी शंकर सेवग ने तिलक किया। स्वागत करने वालों में समिति अध्यक्ष श्याम मोदी, समिति के संरक्षक मुकेश शर्मा, समाजसेवी शिवकुमार बजाज, जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, उपाध्यक्ष अनवर अली रंगरेज, राजेश खत्री, दिलीप मोदी, बाबू भाई खत्री, माजिद खान, राम मोदी शामिल रहे।
उषा जोशी, अपराध संवाददाता, 7597514697, [email protected]
Share this content: