बीकानेर में कोरोना विस्फोट, 9 पॉजिटिव रिपोर्ट, 7 एक ही परिवार के, 1 रेजिडेंट डॉक्टर व एक छतरगढ की महिला

All business and traffic will remain closed from Saturday 6pm to Monday 6am
All business and traffic will remain closed from Saturday 6pm to Monday 6am

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में कोरोना विस्फोट, 9 पॉजिटिव रिपोर्ट, 7 एक ही परिवार के, 1 रेजिडेंट डॉक्टर व एक छतरगढ की महिला, बीकानेर में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के नौ संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इनमें सात लोग एक ही परिवार के हैं। जबकि एक पीबीएम अस्‍पताल का रेजिडेंट डॉक्‍टर व एक छतरगढ निवासी महिला संक्रमित पाई गई है।

जिले के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. बी. एल मीणा ने बताया कि हाल ही में कसाईयों की बारी में जामा मस्जिद के पास रहने वाली जिस महिला की खुर्शिदा मौत हुई थी और जो मौत के बाद कोरोना संक्रमित पाई गई थी, शनिवार को रिपोर्ट हुए नौ संक्रमित लोगों में से सात जने खुर्शिदा के ही परिवार से हैं। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग का एक रेजीडेंट डॉक्टर भी चपेट में आया है।

उन्‍होंने बताया कि शनिवार को रिपोर्ट हुए मामलों में एक  महिला है छतरगढ की है जो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है। डॉ. मीणा ने बताया कि बीकानेर में कोरोना पीडि़तों की संख्या अब कुल 131 हो चुकी है। 

 

Corona explosion in Bikaner, 9 positive reports, 7 from the same family, 1 resident doctor and a woman from Chhatargarh

Bikaner, (samacharseva.in). There have been nine reported reports of corona positive in Bikaner on Saturday. Seven of them belong to the same family. While a resident doctor of a PBM hospital and a resident of Chattargarh woman has been found infected.

District Chief Medical and Health Officer Dr. B. El Meena said that recently, among the butchers, who lived near Jama Masjid, who was found dead and found corona infected after the death, seven of the nine infected people reported on Saturday were of Khurshida’s. Are from family Apart from this, a resident doctor of the Department of Medicine of PBM Hospital has also been hit.

He told that in the cases reported on Saturday, there is a woman from Chhatargarh who has been reported Corona positive. Dr. Meena said that the total number of corona victims in Bikaner has now risen to 131.