कोरोना ने जाम किए रोडवेज की अनुबंधित बसों के चक्के
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोना ने जाम किए रोडवेज की अनुबंधित बसों के चक्के, कोरोना की दूसरी लहर ने भी रोडवेज की बसों के चक्के जाम कर दिये हैं। रोडवेज के बीकानेर डिपो ने वोल्वो सहित लगभग चार दर्जन अनुबंधित बसों का संचालन रोक दिया है। इससे लंबी दूरी वाले यात्रियों की परेशानी बढ गई है।
राजस्थान पत्रिका की रविवार को प्रकाशित खबर के अनुसार रोडवेज ने बीकानेर से जयपुर जाने वाली एकमात्र बस का संचालन भी 30 अप्रैल तक रोके जाने का निर्णय लिया है। इसका कारण कोरोना काल में यात्री नहीं मिलना बताया गया है।
बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि जयपुर मुख्यालय की ओर से संचालित वोल्वो बस को 30 अप्रैल तक रोक दिया गया है। बताया गया कि जयपुर से दिल्ली और देहरादून की वोल्वों बसे भी बंद कर दी गई है।
वहीं दैनिक भास्कर बीकानेर के गुरुवार 22 अप्रैल को प्रकाशित अंक में रोडवेज की लंबी दूरी की 43 बसों को बंद करने तथा रोडवेज के पांच रूट शोर्ट करने का समाचार दिया गया था। इस खबर के अनुसार बीकानेर से रोडवेज की 55 बसों में से 43 बसे कोरोना इफेक्ट के चलते बंद कर दी गईं।
साथ ही रोडवेज ने अहमदाबाद और भीनमाल तक जाने वाली बसों का रूट शोर्ट कर उन्हे जोधपुर तक कर दिया। बांसवाडा, कोटा व चित्तोड जाने वाली बसों को केवल अजमेर तक जाने की अनुमति दी है। जबकि श्रीगंगानगर, खेतलाजी, हनुमानगढ, खाजूवाला, अजमेर, दिल्ली, भीलवाडा, चूरू व जैसलमेर की ओर जाने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया है।
रोडवेज बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने भास्कर को बताया था कि अनुबंधित बसों का संचालन बंद कर रोडवेज डिपो की बसे ही चलाई जा रही है।
स्वर्ग रथ बना पुण्य आत्मा को मोक्ष धाम तक पहुंचाने का प्रमुख साधन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा संचालित स्वर्गरथ करोना काल में पुण्य आत्मा को मोक्ष धाम तक पहुंचाने का प्रमुख साधन बना है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद दमानी सचिव सुनील शारडा एवं प्रकल्प संयोजक जगदीश कोठारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए शव यात्रा में अधिकतम 20 व्यक्तियों के जाने की अनुमति प्रदान की गई है। कई मामलों में श्मशान घाट के घर से दूरी अधिक होने के कारण पुण्य आत्मा को मोक्ष धाम तक पहुंचाना दुष्कर कार्य बना हुआ है।
इसके लिये ही सेठ बालचंद्र डागा चैरिटेबल ट्रस्ट, लूणी देवी डागा चैरिटेबल ट्रस्ट गुवाहाटी बीकानेर द्वारा प्रदत व रोटरी क्लब बीकानेर के द्वारा संचालित स्वर्ग रथ के माध्यम से पुण्यात्मा को मोक्ष धाम तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा गठित कमेटी एवं ड्राइवर भंवर द्वारा बीकानेर की जनता को सुलभ रूप से स्वर्गरथ उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में किसी परिवार को स्वर्ग रथ की आवश्यकता होने पर स्वर्ग रथ के ड्राइवर भंवर 9799125281
अथवा रोटरी क्लब अध्यक्ष, सचिव के साथ-साथ प्रकल्प संयोजक जगदीश कोठारी 9414138842 सह संयोजक किशन मूंदड़ा 9414142799 एवं अरुण प्रकाश गुप्ता 9829217826 के दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
श्रीप्रीति क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीप्रीति क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी ने शनिवार को कार्यकारिणी का विस्तार किया। इसमें मगनलाल चाण्डक व सुरेश कुमार कोठारी को संरक्षक बनाया गया है।
अध्यक्ष दम्माणी ने बताया कि कार्यकारिणी में घनश्याम कल्याणी, अशोक बागड़ी, कामिनी कल्याणी को उपाध्यक्ष राहुल माहेश्वरी सचिव, प्रिया झंवर सह सचिव, राजेश मोहता कोषाध्यक्ष, भवानी शंकर राठी योजना मंत्री, याज्ञवल्क्य दम्माणी विशेष सलाहकार मंत्री, गोपीकिशन पेड़िवाल, नारायण डागा
को सलाहकार मंत्री बनाया गया है। संस्था से जुड़े पवन राठी ने बताया कि अन्य कार्यकारिणी सदस्यों में जगदीश कोठारी, नारायण बिहाणी, सुशील कल्याणी, दाऊलाल बिन्नाणी, नरेन्द्र पेड़िवाल, राजेश झंवर, गिरीराज सिंघी, शशि कोठारी के नाम शामिल हैं।
संस्था से जुड़े पवन राठी ने बताया कि अन्य कार्यकारिणी सदस्यों में जगदीश कोठारी, नारायण बिहाणी, सुशील कल्याणी, दाऊलाल बिन्नाणी, नरेन्द्र पेड़िवाल, राजेश झंवर, गिरीराज सिंघी, शशि कोठारी के नाम शामिल हैं।
Share this content: