×

खेजड़ी के वृक्ष का संरक्षण एवं संवर्धन जरूरी- जोगाराम पटेल

Conservation and promotion of Khejri tree is essential- Jogaram Patel

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)संसदीय कार्य मंत्री, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि आज खेजड़ी के वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्धन की महत्ती आवश्यकता हैं। पटेल गुरुवार को जोधपर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की गुरु जम्भेश्वर पर्यावरण शोधपीठ एवं जम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार ‘खेजड़ली शहीदी दिवस एवं राष्ट्रीय वन शहीद दिवस—2024’ के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि छप्पनिया अकाल के समय अनाज के अभाव में खेजड़ी मारवाड़ के लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई थी।  कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि आज हमें प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, पुनर्चक्रण एवं पुनरुपयोग की आवश्यकता है।

उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री केके बिश्नोई ने कहा कि आज हमें जनमानस में जम्भेश्वर भगवान एवं मां अमृता देवी के विचारों को पहुंचाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, देवेन्द्र बूड़िया, डॉ. इंद्रा विश्नोई, ओम प्रकाश बिश्नोई व अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!