Featured
समाचार सेवा बीकानेर
#bikanernews, bharat samachar, bikaner congress, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner samachar, rajasthan news, samachar seva, samachar seva bikaner, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, Samachar Seva News bulletin, samacharon me bikaner, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
कांग्रेस ने सिद्धि कुमारी को दिखाया आईना-कहा, महलों में रहकर नहीं हो सकेगी राजनीति
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कांग्रेस ने सिद्धि कुमारी को दिखाया आईना-कहा, महलों में रहकर नहीं हो सकेगी राजनीति , भाजपा नेता व बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी को कांग्रेस ने आईना दिखाया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास ने सिद्धि कुमारी से कहा है वे महलों में रहकर राजनीति ना ही करे तो अच्छा है।
व्यास ने बुधवार रात को जारी अपने बयान में इस बात का विरोध किया है जिसमें बीकानेर पूर्व की विधायक एवं भारतीय जनता के नेताओं ने मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों का घेराव कर कहा था कि राज्य की कांग्रेस सरकार का विकास के नाम भेदभाव कर रही है। व्यास ने कहा कि बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी पिछले 3 कार्यकाल से जनता की प्रतिनिधि है लेकिन बीकानेर के विकास के लिए उनका कोई योगदान नहीं है।
उन्होंने बीकानेर के विकास के लिए विधानसभा में कोई भी मुददा आज तक नहीं उठाया है। ऐसी विधायक को जो लगातार जनता से दूर रहती है उन्हें जनता के लिए काम करने वाली सरकार पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है। व्यास ने कहा कि विधायिका को अपने क्षेत्र की मांग रखने का अधिकार है लेकिन यदि अन्य क्षेत्रों में जहां विकास पिछले काफी समय से उपेक्षित था उन क्षेत्रों में विकास कार्यों का विरोध करना उनकी असफलता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि मीडिया में केवल ध्यान आकृषित करने के लिए प्रदर्शन करना यह सब बीकानेर की जनता जानती है। कांग्रेस के नेता व्यास ने कहा कि नगर विकास न्यास, बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में 85 करोड़ रूपए का ऋण लेकर जो सड़कें बनाई गई थी जो अधिकांश सड़कें पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में बनाई गई थी तात्कालिक समय में बीकानेर पश्चिम विधानसभा के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार करते हुए अधिकांश विकास कार्य पूर्वी विधानसभा में करवाए गए थे।
वर्तमान में राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों का सर्वागीण विकास कर रही है पूर्वी विधानसभा की विधायिका एवं भाजपा के नेता तथ्यों को तरोड़-मरोड़ के पेश कर रहे है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूंजीपती, लालगढ़-जूनागढ़ एवं जूनागढ़ के आसपास ही विकास कार्य हुए गरीब पिछड़े एवं कच्ची बस्तियों के वाशिदों के उपेक्षा में इन क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं कराए गए।
व्यास ने कहा कि कांग्रेस शासन में पिछले ढाई वर्षों से सर्वांगीण विकास हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर की सबसे महत्वपूर्ण रेल फाटकों की समस्या के लिए कांग्रेस शासन में जो प्रयास किए गए थे उन प्रयासों को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में समाप्त कर दिया गया इसके बावजूद विधायिका बीकानेर की जनता के लिए एक भी आवाज किसी भी मंच पर नहीं उठाई।
वर्तमान में भी केन्द्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद उन्होंने कभी भी केन्द्र सरकार से इस समस्या के समाधान के उचित प्रयास नहीं किए वर्तमान में महलों में रहकर राजनीति करना लंबे समय तक कारगर नहीं होगा गरीब व आम जनता आने वाले समय में ऐसे जनप्रतिनिधियों को निश्चित रूप से सबक सिखाएगी।
Share this content: