Featured
Rajasthan news
bikaner khabar, bikaner news, Congress is spoiling the environment, environment of the country, Rajyavardhan Singh, samachar bikaner, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharseva.in, ईसाई, कर्नल राज्यर्द्धन सिंह राठौड़, बौद्ध, भाजपा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यर्द्धन सिंह राठौड़, सिख, हिन्दु, होटल वृन्दावन रिजेंसी
Neeraj Joshi
0 Comments
कांग्रेस बिगाड़ रही है देश का माहौल -राज्यवर्द्धन सिंह
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक की आड़ में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। राठौड़ शनिवार को बीकानेर प्रवास के दौरान होटल वृन्दावन रिजेंसी में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सकारात्म विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाय राष्ट्रहित में लागू किये गये नागरिक संशोधन विधेयक के मुद्दे में जनता को गुमराह करने में जुटे हैं और देश में अराजकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब आने वाले समय में जगह जगह पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नेता लोगों में जाकर इस विधेयक का प्रचार करेंगे ताकि लोगों को सही मायने में इस बिल के बारे में जानकारी हासिल हो।
उन्होंने कहा कि जो हिंदुस्तान के लोग तीन पड़ोसी देशों में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं उन्हें सदस्यता या नागरिकता देने का इस बिल में प्रावधान है। सांसद राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इन तीन देशों में जो अल्पसंख्यक लोग इनमें हिंदू, सिख ईसाई या कोई पारसी जो 2014 के बाद इन देशों देश में रह रहे हैं जिनको लगता है कि उनके अधिकारों का हनन हो रहा है उन लोगों के लिए सरकार यह बिल ले है। 2014 से पहले जो 6 धर्मो के अनुयायी हिन्दु, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन और पारसी इनमे से जिन्होंने शरण ले रखी है उनको नागरिकता देने से है। जब संविधान बना उस समय भी नागरिकता कानून के अन्दर समय समय पर जरूरी बदलाव करने की गुंजाइश रखी इस समय 5 उपाय है जिससे नागरिकता मिल सकती है। कानून वैसे ही है जैसे पहले था। किसी भी देश या धर्म का व्यक्ति नागरिकता ले सकता है लेकिन ये तीन देश जिनमें अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता रहा है जो कि भारत मे नागरिकता लेना चाहते है उनके लिए आसान किया गया है 2014 के बाद आये व्यक्ति भी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते है उसके लिए 11 साल रहने की जरूरत नही ये सिर्फ 5 साल रहने से ही नागरिकता मिल जायेगी।
पाकिस्तान की शह पर काम कर रही है कांग्रेस
कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह कहा कि पाकिस्तान की शह पर काम कर रही कांग्रेस देश के मुस्लिमों को भड़काने का काम कर रह है। उन्होंने कहा कि जो शरीयत के कानून के अनुसार चलने वाले इस्लामिक देशों में जो मुस्लिम है वह अल्पसंख्यक नहीं है वह इस्लामिक देश है तो इस बिल में उन मुसलमानों को कैसे लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय के बीच भ्रम फैलाने का काम विपक्ष कर रहा है। सिंह ने कहा कि ये सीधे आसानी से नहीं हुआ है इसके लिए एक्शन लेने वाले पीएम ने काम किया है।
Share this content: