×

शहर की खस्‍ताहाल सड़कों से परेशान आमजन

Common people troubled by the rotten roads of the city

 बीकानेर,  (समाचार सेवा)शहर की खस्‍ताहाल सड़कों से परेशान आमजन, सड़कों के कारण इन सड़कों पर चलने वाले आमजन परेशान हैं। खास व आम लोगों ने प्रशासन तक अपनी समस्‍या पहुंचाई है मगर सुनवाई की प्रक्रिया काफी धीमी है।

सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने शहर की सड़कों का हाल जानकर विस्‍तार से कलक्‍टर व सार्वजनिक निर्माण विभाग को बताया है। उन्‍होंने शहर की सडकें जल्‍द दुरस्‍त करवाने की मांग की है।

सुथार के अनुसार तक शहर में मुख्य डाकघर से चौखूंटी ओवर फ्लाई होते हुए वाया जस्सूसर गेट से सीधे एम.एम.ग्राउंड तक का सड़क मार्ग पूरा का पूरा टूट चुका है। यह सड़क मार्ग बड़े बड़े गढों में तब्दील हो चुका है।

इसी सड़क पर पॉवर हाउस चौराहे से चौखूंटी ओवर फ्लाई जहां से शुरू होता है वहां अत्‍यधिक पानी के ठहराव के कारण सड़क क्षतिग्रस्‍त हो चुकी है। यहां  सी.सी.सड़क बनाने की आवश्यकता है।

सुथार के अनुसार शहर में राजीव गांधी मार्ग—फोर्ट स्कूल से सीधे पुरानी जेल रोड तक कि सारी सड़क उखड़ चुकी है व रोड़ी निकल चुकी है। यहां वाल टू वाल पेवर सड़क बननी चाहिये।

इसके अलावा कोटगेट के अंदर लेडी एल्गिन स्कूल के आगे की सड़क का है जहां पाइप लाइन डालने के कारण सड़क को बीचों बीचों खोद दिया गया लेकिन वापिस डामरीकरण नहीं किया गया व इस कारण पूरी की पूरी सड़क दो भागों में विभक्त हो गई ,यहां हर समय मिट्टी उड़ती रहती है।

साथ ही कोटगेट से शार्दूल सिंह सर्किल तक, कोटगेट से सट्टा बाज़ार होते हुए सांखला फाटक से फड़बाजार चौराहे तक कि भी सड़क टूटी हुई है। कोटगेट के मुख्य दरवाजे के आगे टूटा हुआ सिवरेज चैम्बर उसके कारण यातायात जबरदस्त बाघित हो रहा है।

ठीक यही हाल सट्टा बाजार सड़क मार्ग का है। यहां पर सभी सिवरेज चैंबरों के ढक्कन क्षतिग्रस्त हो चुके है। सुथार ने सभी सड़कों का पुननिर्माण कराने की आवश्‍यकता बताई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!