×

कलक्‍टर, एसपी ने जाने कोरोना प्रभावित शहर के हालात

बीकानेर, (samacharseva.in)।  कलक्‍टर, एसपी ने जाने कोरोना प्रभावित शहर के हालात,  जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर नमित मेहता व एसपी ने मंगलवार को शहर का भ्रमण कर कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र के हालात का जायजा लिया। साथ ही जिन क्षेत्रों से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, वहां का जनसंख्या घनत्व और लंबाई-चैड़ाई कितनी है, की जानकारी ली। इन इलाकों में अगर रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि रहती है तो उसे किस तरह की प्लानिंग के तहत काम किया जाए कि रोगियों की संख्या में कमी आ सके और जरूरत के मुताबिक कुछ स्थानों पर जीरो मोबिलिटी की जाए।

मेहता ने फड़ बाजार में निषेधाज्ञा क्षेत्र देखकर कहा कि वास्तव में इसी तरह की जीरो मोबिलिटी होनी चाहिए। उन्होंने साथ चल रहे पुलिस अधीक्षक प्रहलाद  सिंह कृष्णिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से भी बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोटगेट से लेकर रामदेव कटला, सिटी कोतवाली तक सभी अधिकारियों के साथ पैदल ही चल कर देखा तथा इन क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू एरिया में आम लोगों को जरूरत का सामान मिले, इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बजी तालियां
जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक जब पूरे प्रशासनिक लवाजमे के साथ कोटगेट के अंदर से होते हुए रामदेव कटला और सिटी कोतवाली की तरफ जा रहे थे, तो घरों में खड़े लोगों ने तालियां बजाकर यह संदेश दिया कि प्रशासन द्वारा लगाई गई निषेधाज्ञा बिल्कुल बेहतर है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए जो कर रहे हैं इसके लिए हम पूर्णरूपेण आपके साथ है।
 वर्तमान में जहां निषेधाज्ञा लगी है उसकी हो समीक्षा
 जिला मजिस्ट्रेट ने विभिन्न स्थानों पर छोटी-छोटी गलियों और मोहल्लों में लगी निषेधाज्ञा क्षेत्र को भी देखा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) सुनीता चैधरी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना को निर्देश दिए क्षेत्रों की समीक्षा करें कि कब यहां अंतिम कोरोना पॉजिटिव रोगी आया था और वर्तमान में उसकी क्या स्थिति है।  उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार के मुताबिक इन स्थानों से निषेधाज्ञा आदेश प्रत्याहारित किए जाएं।ं
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 सेंटर में रोगियों को शिफ्ट किया ही जाए। साथ ही मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि अगर किसी रोगी को घर में रहने की सभी व्यवस्थाएं है, वह एकांत में रह सकता है और दवा व चिकित्सा की सुविधा वह अपने स्तर पर प्रोटोकॉल के तहत ले सकता है, तो ऐसे चिन्हित रोगियों को घर पर ही रहने दिया जाए। इस पर जिला कलेक्टर को बताया कि वर्तमान में शहर में 202 ऐसे स्थान है जहां पर निषेधाज्ञा लगी हुई है
 फड बाजार से मुक्ता प्रसाद तक देखे हालात
 जिला कलेक्टर मेहता व पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों ने फड़ बाजार से मुक्ता प्रसाद नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगी निषेधाज्ञा क्षेत्र को देखा । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) सुनीता चैधरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, सुभाष सीओ सिटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीना, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!