कलक्टर नम्रता ने पीबीएम में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग का किया अवलोकन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सोमवार को पीबीएम परिसर में एक निजी ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन मेडिसिन विंग का अवलोकन किया।
ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि निर्माणाधीन अस्पताल भवन में कोटेज, वार्ड, आईसीयू, आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग हॉल, डॉक्टर्स चेंबर, बेसमेंट में कार पार्किंग, 4 लिफ्ट, 4 सीढियां, रेम्प, 4.5 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर टेंक, 2 लाख लीटर का ओवर हेड वाटर टेंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम, वेटिंग एरिया व केन्टीन का निर्माण करवाया जाएगा।
पचीसिया ने बताया कि जल्द ही इस मेडिसिन विंग का निर्माण पूर्ण कर राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस अवसर पर नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराड़ू, अश्विनी पचीसिया, शैलेन्द्र यादव, कुंदन मल बोहरा, पवन पचीसिया, रघुराम, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।
Share this content: