×

कलक्टर मेहता ने कोठारी अस्पताल का लिया जायजा

Collector Mehta reviewed Kothari Hospital

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर मेहता ने कोठारी अस्पताल का लिया जायजा, कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर शनिवार को छह वरिष्ठ प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों ने निजी कोविड अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया तथा कोविड मरीजों के इलाज से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

कलक्टर भी कोठारी अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान प्रत्येक अस्पताल में भर्ती कोविड पाजिटिव मरीजों की संख्या, वेंटीलेटर, बाइपेप, आक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता, कोविड मरीजों के लिए नियुक्त डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सुरक्षा प्रहरी तथा अन्य कार्मिकों की स्थिति के बारे में जाना।

कलक्टर ने कहा कि अस्पताल द्वारा इलाज की दरों से संबंधित सूचना प्रमुख स्थानों पर चस्पा की जाए। इससे अधिक राशि नहीं ली जाए। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक तथा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र तनेजा साथ रहे।

Photo-7-300x184 कलक्टर मेहता ने कोठारी अस्पताल का लिया जायजा

वहीं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चैधरी और चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने गोविंद हास्पिटल, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने एमएन हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का जायजा लिया।

यूआईटी सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने फोर्टिस डीटीएम, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जीवन रक्षा तथा प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष ने वरदान हास्पिटल में इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सभी अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप में निरीक्षण रिपोर्ट अविलम्ब उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!