कलक्टर कुमार पाल गौतम ने लड़ाये पेच
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने लड़ाये पेच, बीकानेर के 532 वें स्थापना दिवस के मौके पर नयाशहर क्षेत्र स्थित बेसिक महाविद्यालय से कलक्टर कुमारपाल गौतम ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।

गौतम ने छत से पतंगे उड़ाकर कई पतंगों को काटकर बाय काट बाय काट कर पूरे माहौल को उत्साहित कर दिया। नगर स्थापना दिवस पर कलक्टर गौतम एवं शहर के कई गणमान्य लोगों द्वारा चंदा एवं पतंगों को उड़ाकर लोक संस्कृति एवं लोक रंगों को परकोटे के भीतर साकार किया।
मौके पर पूर्व न्यायाधीश डी.एन.जोशी, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष पी.ओ.आई. कार्तिक आचार्य, अमित व्यास, आशीष शर्मा, रविप्रकाश शर्मा, हेमंत व्यास, गोविंद ओझा, दिनेश पुनिया, उपस्थित रहे।
