कलक्‍टर कलाल ने जानी विकास की जमीनी हकीकत

Collector Kalal knows the ground reality of development in Diyatara village
Collector Kalal knows the ground reality of development in Diyatara village

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)कलक्‍टर कलाल ने जानी दियातरा गांव में विकास की जमीनी हकीकत, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल मंगलवार को दियातरा के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा आमजन की समस्याएं सुनी।

कलक्टर ने सांखला फांटा से बज्जू तक सड़क के चौड़ाई और सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। दियातरा में मनरेगा के तहत चारागाह विकास कार्य का अवलोकन किया।

कलक्टर ने दियातरा के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। दवा वितरण केंद्र व्यवस्था देखी। डे केयर वार्ड, प्रसूति गृह आदि भी देखा।

कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थी ओम प्रकाश तथा गुड्डी देवी के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया।

राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। इस दौरान कोलायत के एसडीएम प्रदीप चाहर, बीडीओ दिनेशसिंह भाटी, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, अधीक्षण अभियंता धीर सिंह गोदारा मौजूद रहे।