बरसात में गिरी जूनागढ़ की दीवार का कलक्टर ने किया निरीक्षण
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बरसात में गिरी जूनागढ़ की दीवार का कलक्टर ने किया निरीक्षण, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को शहर में बारिश प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बरसात के कारण जूनागढ़ की क्षतिग्रस्त दीवार का जायजा लिया और इसे दुरूस्त करवाने को कहा।
कलक्टर कलाल ने विभिन्न नालों और सुजनादेसर के ब्राह्मणों के मोहल्ले में निर्माणाधीन पंपिंग स्टेशन कार्य का भी निरीक्षण किया। बरसात की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा को इन नालों की सफाई और रखरखाव का कार्य पूर्ण गंभीरता से करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर नालों की सफाई हो। कलक्टर ने सुजानेदसर स्थित चांदमल बाग और ब्राह्मणों के मोहल्ले में बरसात के कारण जल ठहराव की स्थिति का जायजा लिया।
यहां बनाए जा रहे पंपिंग स्टेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। कलक्टर ने एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल के दोनों ओर, भैंसावाड़ा, पुलिस लाइन, भुट्टों का चौराहा, म्यूजियम सर्किल, नगर निगम भंडार गृह के पीछे तथा तीर्थ स्तम्भ आदि क्षेत्रों के नाले देखे।
Share this content: