×

कलक्टर गौतम ने सर्दी से ठिठुरते 600 लोगों को ओढाये कम्बल

Bikaner, (News Service). collector Kumarpal Gautam

बीकानेर, (समाचार सेवा)।कलक्‍टर कुमारपाल गौतम ने शनिवार की रात को तीन घंटे तक घूमकर शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों में सर्दी से ठिठुरते 600 से अधिक लोगों को कम्‍बल ओढाकर राहत प्रदान की। कलक्‍टर गौतम ने इस दौरान पब्लिक पार्क में शनि मंदिर के पास  फुटपाथ पर ठंड में ठीठुर रहे बच्चे को कंबल ओढाकर उसे 100 रुपये भी दिये।   

Ph.D-Add-Creative-JPEG-File-4 कलक्टर गौतम ने सर्दी से ठिठुरते 600 लोगों को ओढाये कम्बल

इस कार्य में कलक्‍टर के साथ जिला उद्योग संघ के अध्‍यक्ष डीपी पच्चीसिया, गंगाशहर नागरिक सेवा समिति प्रन्यास के अशोक चांडक, मनोज राठी, राजेंद्र शर्मा, शिव चांडक, रामदेव कलानी, रामकिशन बाहेती,  सोहनलाल गट्टानी व किशन लाल आदि भी थे।

bikaner-collector-kumarpal-gautam1 कलक्टर गौतम ने सर्दी से ठिठुरते 600 लोगों को ओढाये कम्बल

कलेक्टर सहित इस दल ने श्रीगंगानगर रोड, जोधपुर रोड, जयपुर रोड पूगल रोड, गंगानगर रोड की झुग्गी झोपड़ी मुक्ता प्रसाद नगर की कच्ची बस्ती और झुग्गी झोपड़ी पहुंचकर सड़क किनारे, फुटपाथ और कच्ची झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सर्दी से बचाने के लिए ये कम्‍बल प्रदान किए। 

bikaner-collector-kumarpal-gautam2 कलक्टर गौतम ने सर्दी से ठिठुरते 600 लोगों को ओढाये कम्बल

रंगीला स्मृति शतरंजः अंडर-10 में दुग्गड़ विजेता, अन्य वर्गों में संयुक्त बढ़त पर रहे शातिर


बीकानेर, (samacharseva.in)। चौदहवीं रंगीला स्मृति जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को  अंडर-10 वर्ग में ऋषिराज दुग्गड़ ने अपने सभी मुकाबले जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-14 में चार, अंडर-18 तीन और सीनियर वर्ग में छह शातिर संयुक्त बढ़त पर रहे।
प्

रतियोगिता संयोजक एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने बताया कि अंडर-10 वर्ग में ऋषिराज दुग्गड़ ने चार मुकाबले जीतकर चार अंक हासिल किए। दुग्गड़ इस वर्ग के विजेता घोषित किए गए। वहीं रजत व्यास, पार्थ दाधीच और पार्थ बिस्सा ने तीन-तीन अंक हासिल किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर व्यास को दूसरा और दाधीच का तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।


अंडर-14 वर्ग में माधव हर्ष, शुभम् व्यास, पार्थ जैन और राघव आचार्य पहले दिन के चार-चार मुकाबले जीतकर संयुक्त बढ़त पर रहे। अंडर-18 में अनिमेष पुरोहित, अभिषेक सोनी और गोपाल जोशी तथा सीनियर वर्ग में महावीर बिठू, आदित्य जैन, पंकज जैन, हर्षवर्द्धन स्वामी, राजेन्द्र सिंह शेखावत और कपिल पंवार संयुक्त बढ़त पर रहे। व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में 105 शातिर भाग ले रहे हैं। विजेताओं को 2 जनवरी को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


इससे पहले सहायक निदेशक (काॅलेज शिक्षा) डाॅ. राकेश हर्ष और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने मोहरे चलाकर प्रतियोगिता का विधिवत आगाज किया। अतिथियों ने मानसिक और शारीरिक विकास में खेलांे की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने खेल लेखन के क्षेत्र में रंगीला के योगदान को अविस्मरणीय बताया।
रंगीला फाउण्डेशन के अध्यक्ष एडवोकेट बसंत आचार्य ने फाउण्डेशन की गतिविधियों एवं प्रतियोगिता के नियमों के बारे में जानकारी दी।

मधुसूदन व्यास ने आभार जताया। संचालन हरि शंकर आचार्य ने किया। आर्बिटर की भूमिका रामकुमार, डी.पी. छीपा और एस. एन. करनाणी ने निभाई। इस दौरान एडवोकेट भैंरूरतन व्यास, मोहित व्यास, रोहित व्यास, केशव आचार्य, विनीत आचार्य, एडवोकेट विकास छंगाणी, लखपत पीयूष, कन्हैयालाल आचार्य आदि मौजूद रहे। दूसरे दिन के मुकाबले प्रातः 10 बजे से होंगे।


निःशुल्क कोचिंग क्लासेज में टेस्ट पेपर आयोजित


ए टू जेड समस्या समाधान समिति करवा रही हाईकोर्ट सहायक कर्मचारी परीक्षा की तैयारी

बीकानेर, (samacharseva.in)। मुरलीधर व्यास काॅलोनी स्थित गीता आश्रम में राजस्थान हाईकोर्ट सहायक कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए चल रही निःशुल्क कोचिंग क्लासेज में रविवार को टेस्ट पेपर आयोजित हुआ। इसमें 105 युवाओं ने भागीदारी निभाई।


ए टू जेड समस्या समाधान समिति के अध्यक्ष गौरव किराडू ने बताया कि समिति द्वारा निःशुल्क कक्षाएं 8 दिसम्बर को प्रारम्भ की गई। वर्तमान में लगभग दो सौ युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। एक महीने के कैप्सूल कोर्स के तहत अब तक हुए पाठ्यक्रम के आधार पर टेस्ट आयोजित किया गया। यह पेपर प्रतियोगी परीक्षा के पैटर्न के अनुरूप था। इन विषयों की तैयारी धर्मेन्द्र श्रीमाली, मनोज शर्मा और रोहित सर द्वारा करवाई जा रही है।


उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सेवा, न्यायिक सेवा, कनिष्ठ विधि अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, लेखा, राजस्व एवं पुलिस सेवा, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, स्टेनो, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और बैंकिंग तथा रेलवे भर्ती परीक्षाओं के लिए भी निःशुल्क कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। विभिन्न कक्षाओं के लिए पंजीकरण 1 जनवरी से प्रारम्भ होगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!