×

सीओ शालिनी बजाज ने किया बालिका स्‍कूल के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण

CO Shalini Bajaj inaugurated the renovation work of Girls School 29BKN PH-6

NEERAJ JOSHI, बीकानेर (समाचार सेवा) सीओ शालिनी बजाज ने किया बालिका स्‍कूल के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण, नापासर में गीता देवी बागड़ी राजस्थान बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के जीर्ण शीर्ण पड़े विद्यालय परिसर के पुनर्निर्मित, रंग रोगन एवं सुविधाओं के विस्तार कार्यों का लोकार्पण सोमवार को सीओ सदर शालिनी बजाज ने किया।

इस स्‍कूल के जीर्णोद्धार के कार्य श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन मुंबई की ओर से कराया गया है। पूर्व में इस स्‍कूल का निर्माण भी इसी फाउंडेशन द्वारा किया गया था। समारोह में सीओ सदर शालिनी बजाज ने कहा कि मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्य हमेशा याद किए जाएंगे।

ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास

फाऊंडेशन के ट्रस्‍टी देवकिशन मूंधड़ा ने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास का रहा है। कार्यक्रम में अतिरिक्त कोषाधिकारी धीरज जोशी, ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया, देवकिशन मूंधड़ा, बाबूलाल मूंधड़ा, कालूराम मूंधड़ा, दामोदर प्रसाद झंवर, रतिराम तावनिया, बाबूलाल मोहता, शाला प्रधानाचार्या सुमन स्वामी,

व्याख्याता इन्द्रा शर्मा, संतोष आसोपा, अशोक मूंधड़ा, भंवरलाल लद्धड़, शंकरलाल झंवर, मूलचंद झंवर, देवकिशन यादव, चंद्रप्रकाश जोशी, हरिकिशन दैय्या, सुदेश खत्री आदि उपस्थित रहे। मुख्‍य अतिथि सीओ सदर शालिनी बजाज ने स्‍कूल की होनहार छात्राओं गायत्री लद्धड़, मुस्कान लाहोटी, स्नेहा परिहार का सम्‍मान किया। मंच का संचालन वीरेंद्र किराडू ने किया।

Share this content:

Previous post

बिगड़े मौसम से बीकानेर में 7400 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, 16 पावर ट्रांसफार्मर जले, कृषि कुओं पर लगे ट्रांसफार्मर हुए खराब  

Next post

बीकानेर के 30+ के दो लाख से अधिक युवा हाई ब्‍लडप्रेशर की चपेट में

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!