सीएम के चैलेंज को पूरा करने में जी जान से जुटे महावीर रांका
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सीएम के चैलेंज को पूरा करने में जी जान से जुटे महावीर रांका। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से सूरसागर को 15 दिन में साफ करवाने के मिले मिशन को तय समय में पूरा करने के लिये यूआईटी बीकानेर के अध्यक्ष महावीर रांका ने पूरी ताकत झौंक दी है।
जानकारी के अनुसार यूआईटी चेयरमैन रांका अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ 29 जुलाई से 15 दिन के लिये सिंगापुर भ्रमण के लिये जाने वाले थे मगर अब मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये रांका ने अपना विदेश भ्रमण का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है जबकि उनका परिवार सिंगापुर जा रहा है।
अब रांका ने यह भी तय किया है कि जब तक सूरसागर साफ नहीं हो जाता है तब तक वे गंगशहर स्थित घर पर भी नहीं जाएंगे। शनिवार 28 जुलाई की देर रात को जब समाचार सेवा ने मौके पर पहुंचकर यूआईटी अध्यक्ष से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि सूरसागर को साफ करने के लिये नौ पम्प लगाये गए हैं जिनसे लगातार सूरसागर से गंदा पानी बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक 17 फीट तक पानी निकाला जा चुका है जबकि लगभग 7 फीट गहराई का पानी और निकाला जाना जारी है। इस कार्य के लिये नौ पम्प लगायग गए हैं। रांका ने बताया कि सूरसागर के रख रखाव को लेकर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराजे सैदव चिंतित रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों आई तेज बारिश से सर्वाधिक नुकसान सूरसागर व उसके सौन्दर्य को पहुंचा है।
मुख्यमंत्री ने चैलेंज दिया है उसको पूरा करना हमारी सबसे बडी प्राथमिकता है। मौके पर देर रात को नगर निगम के उप महापौर अशोक आचार्य, आनंद सोनी, एकस्ईएन भंवरू खां, यूआईटी कार्मिक राजेन्द्र व्यास (राजू भाईजी, जय जय कार) सहित कई पार्षद व समर्थक उपस्थित रहे।
Share this content: