×

सीएम गहलोत करेंगे बीकानेर के मेडिसन विंग और साइकिल वेलोड्रम का शिलान्यास

CM Gehlot will lay the foundation stone of Bikaner's medicine wing and cycle velodrome

सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का करेंगे लोकार्पण

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सीएम गहलोत करेंगे बीकानेर के मेडिसन विंग और साइकिल वेलोड्रम का शिलान्यास, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दोपहर 12 बजे होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत राजकीय पीबीएम अस्पताल में श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट, मुंबई द्वारा बनाए जाने वाले मेडिसन विंग का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालू एवं पूगल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गारबदेसर, अर्जुनसर, खिंयेरा, बेरासर तथा गुंसाईसर के भवनों का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में बनने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम का शिलान्यास भी करेंगे। वर्चुअल कार्यक्रम में ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा, केन्द्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग तथा मुख्य सचिव निरंजन आर्य मौजूद रहेंगे।

इसी प्रकार जिला मुख्यालय से बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल, सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र, कलक्टर नमित मेहता, श्रीमती सी. एम. मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं भंवर लाल झंवर जुड़ेंगे।

श्रीमती सी. एम. मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा, मुंबई से इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगे। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया और कुलसचिव संजय धवन, विश्वविद्यालय से इस कार्यक्रम में जुडे़गे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!