×

सीएम ने पुलिस के 194 आधुनिक उपकरण लगे वाहनों को दिखाई झंडी

cm ashok gehlot

जयपुर,(samacharseva.in)। सीएम ने पुलिस के 194 आधुनिक उपकरण लगे वाहनों को दिखाई झंडी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को जयपुर में कोरोना जागरूकता के बैनर-पोस्टर लिए कुल 194 नए वाहनों को झंडी दिखाई इनमें 70 चेतक वाहन तथा 124 सिग्मा मोटरसाइकिले शामिल है। ये वाहन पुलिस गश्त को बेहतर बनाने तथा क्विक रेस्पोंस के लिए जयपुर शहर पुलिस इस्‍तेमाल कर सकेगी। इन वाहनों में लोकेशन ट्रेस करने के लिए जीपीएस सिस्टम, घटना स्थल की वीडियोग्राफी के लिए कैमरा एवं एड्रेस सिस्टम सहित अन्य आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं। इससे अपराध के अनुसंधान में मदद मिलने के साथ ही घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने में आसानी होगी।

cm2-300x181 सीएम ने पुलिस के 194 आधुनिक उपकरण लगे वाहनों को दिखाई झंडी

इस अवसर पर गहलोत ने इन वाहनों में उपलब्ध सुरक्षा तकनीक के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल को तमाम आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन वाहनों से पुलिस के रेस्पोंस टाइम में सुधार आएगा और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

 इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान, श्रीमती गंगा देवी, लक्ष्मण मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!