×

पंचायतों में शुरू नहीं हुए स्‍वच्‍छता संसाधन केन्‍द्र, कलेक्‍टर ने जताई नाराजगी

Cleanliness resource centers could not be started in the panchayats, collector expressed displeasure

ढिलाई बरतने वाले के कार्मिकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही-सीईओ जिला परिषद

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले की अनेक पंचायतों में स्‍वच्‍छता संसाधन केन्‍द्र (आरआरसी) के क्रियाशील नहीं होने पर नाराजगी जताई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की शुक्रवार को हुई बैठक में कलेक्‍टर ने कई ग्राम पंचायतों में निर्मित स्‍वच्‍छता संसाधन केन्‍द्र के क्रियाशील नहीं होने पर जिला परिषद सीईओ से जानकारी मांगी।

जिला कलेक्टर ने वर्ष 2022-23 के व्यक्तिगत लाभ कार्यों की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताई और कहा कि दो वर्षों से स्वीकृत कार्य चालू नहीं किये जाने जैसी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। जिला परिषद सीईओ सोहनलाल ने कहा कि ढिलाई बरतने वाले के कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके प्रस्‍ताव संबंधित अधिकारियों से मांगे गए हैं। बैठक में अधिशाषी अभियंता धीर सिंह गोदारा, बीकानेर पंचायत समिति की विकास अधिकारी साजिया तब्‍बसुम सहित समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

पिंक टायलेट कार्य जल्द पूर्ण करवाए जाएं

बैठक में पुलिस थानों, राजकीय विद्यालयों में शौचालय निर्माण, पिंक टायलेट कार्य जल्द पूर्ण करवाने को कहा गया। जिला कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति के बावजूद काम  शुरू नहीं होने पर आवश्यकतानुसार प्रारम्भ करने या निरस्त करने की कार्रवाई करने को कहा। जिला कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, डीएम-एसपी, महात्मा गांधी जनभागीदारी योजना,पीएमएवाई, विधायक निधि तथा सांसद निधि के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी तकनीकी समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता से दिखवाते हुए कार्य पूर्ण करवाए जाएं।

व्यक्तिगत लाभ के कार्य प्राथमिकता से हों पूरे

उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के कार्य प्राथमिकता से पूरे करवाने के निर्देश दिए। मनरेगा में नियोजित श्रमिकों की संख्या, भुगतान आदि की समीक्षा करते हुए नम्रता वृष्णि ने कहा कि सौ दिवस रोजगार योजना का अधिकतम लाभ देना सुनिश्चित करें। बैठक में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के विभिन्न कार्यों, नवसृजित ग्राम पंचायत भवन निर्माण, पीएमएवाई , जिला परिषद मद के बकाया पूर्णता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!