लॉकडाउन अवधि में पार्क में चलाया सफाई अभियान
बीकानेर, (samacharseva.in)। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के निवासियों ने लॉकडाउन अवधि का सदुपयोग करते हुए शुक्रवार को कॉलोनी में अग्निशमन केन्द्र के पास स्थित पूनरासर हनुमान वाटिका में सफाई की।
विजयराज डाँवर ने बताया कि कई दिनों से यहां सफाई नहीं होने से गंदगी बढ गई और इसके कारण क्षेत्र में मच्छरों की भरमार हो गई। मच्छरों के कारण मलेरिया, डेंगू जैसी कोई बीमारी न फैल जाए, इसे देखते हुए वाटिका में सफाई की गई।
सफाई के इस कार्य में मोहनसिंह राठौड़, महेश व्यास, सम्पतलाल उपाध्याय, दिनेश प्रजापत आदि ने भरपूर सहयोग किया।
श्रीकोलायत में 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन व तिलहन की खरीद के लिये 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार ने क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के अतिरिक्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन की खरीद के लिये इन केन्द्रों की स्वीकृति दी है। भाटी ने कहा कि देश में इन दिनों लरॅक डाउन की वजह से किसान वर्ग में चिन्ता थी। उन्होंने बताया कि केन्द्रों में बज्जू, गौडू, राववाला, झझू, पूगल रोड़ मण्डी स्वीकृत है तथा अब ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से पलाना, खींदासर, कोलायत, गोकुल, चारणवाला, चार की आबादी, बीकमपुर, मिठड़िया, रणजीतपुरा, फूलासर तथा बज्जू में 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत हुए हैं। 1 मई से इन पर खरीद प्रारम्भ हो जायेगी।
Share this content: