×

बिजली कटौती पर शहर भाजपा ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंता को घेरा

City BJP surrounded the regional chief engineer on power cut

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बिजली कटौती पर शहर भाजपा ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंता को घेरा, भयंकर गर्मी में बिजली कटौती करने के विरोध में शहर भाजपा ने शुक्रवार सुबह जयपुर रोड पर सांगलपुरा स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम जीएसएस कार्यालय में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता मनसाराम मीणा का घेराव किया।

भाजपा नेताओं ने मुख्‍य अभियंता को कार्यालय से बाहर लाकर कड़ी धूप में बिठाकर ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं के अनुसार राजस्थान की गहलोत की गलत नीतियों और कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में बिजली संकट गहराया है।

इन नेताओं ने प्रतिदिन बिजली कटौती के निर्णय का विरोध किया। प्रदर्शन में शहर भाजपा अध्‍यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, बीकानेर संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी, मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य सहित बड़ी संख्या में शहर भाजपा के जिला-मंडल- मोर्चा- विभाग-प्रकोष्ठ पदाधिकारी पार्षदों और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और भाजपा के झंडे लेकर मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। भाजपा नेताओं का कहना था कि बिजली कटौती के कारण नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है। पशुधन का बुरा हाल है।

प्रदर्शन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, मोहन सुराणा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, नरेश नायक, अविनाश जोशी, अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा प्रोमिला गौतम, अजय खत्री,

नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, मुकेश ओझा, चंद्रप्रकाश गहलोत, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, देवकिशन मारू, वेद व्यास, श्यामसुंदर चौधरी, राजाराम सींगड़, सोहनलाल चांवरिया, सुमन छाजेड़, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, सोहन सिंह पडिहार, विजय कोचर,

भारती अरोड़ा, राधा खत्री, ज्योति विजयवर्गीय, दीपक यादव, मोहन सिंह राठौड़, शिव मेघवाल, कपिल स्वामी, रामपाल सेन, विमल पारीक, मनोज पुरोहित, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, मघाराम नाई, अनिल हर्ष, प्रेम गहलोत, पुखराज स्वामी, दीपक यादव,

ऋषि पारीक, निशांत गौड़, भगवती स्वामी, अर्जुन प्रजापत, गिरिराज सिंह चारण, विक्रम कुमावत, अशोक शर्मा, तरुण स्वामी, युवराज व्यास आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!