×

चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर को दबोचा

bikaner ka bike chor police ki giaft me

उषा जोशी।

बीकानेर। चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर को दबोचा। बीकानेर पुलिस ने शहर में दुपहिया चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफतार किया है। आरोपी ने स्‍वीकार किया है कि उसने शहर में पीबीएाम अस्‍पताल, कोठारी अस्‍पताल व कचहरी परिसर से लगभग 20-25 मोटरसाइकिलें चुराई हैं।

गिरफतार आरोपी गोडू निवासी बस्‍तीराम बिश्‍नोई ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी गैंग में सुभाष डेलू तथा नरेन्‍द्र भी शामिल हैं। पुलिस ने बीछवाल थाना क्षेत्र में इस माह 24 जुलाई को अनाज मंडी के सामने एचडीएफसी बैंक के पास से एक बाइक चोरी होने के मामले की तहकीकात कर रही थी।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को चोर का पता चला। पुलिस ने सादी वर्दी में युवक के बारे में जानकारी एकत्र करनी शुरू की। वाहन चोर जैसे ही एक और वाहन चुराने पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।

आरोपी बस्‍तीराप ने पुलिस को बताया कि उसने व उसके साथियों ने बीकानेर शहर में पीबीएम अस्‍पताल के पास, कचहरी परिसर, कोठारी अस्‍पताल के पास खडे वाहन चुराये हैं। आरोपी ने बताया कि वह बाइक चुराने के लिये मोटरसाइकिल की पुरानी चाबी इस्‍तेमाल कर अथवा बाइक का स्‍वीच निकालकर उसे स्‍टार्ट कर लेते हैं।

आरोपी बस्‍तीराम ने पुलिस को बताया कि चुराई गई मोटरसाइकिलें गांवों में ले जाकर 4-5 हजार रुपये में बेच देते हैं। खरीदने वाले को कागजात बाद में उपलब्‍ध कराने का बहाना बनाते हैं।

आरोपी के अनुसार जब वे खरीददार को कागजात नहीं देते हैं तो खरीददार बाइक वापस भी छोड जाते हैं।

जानकारी के अनुसार शहर में बाइक चोरी की बढती वारदात के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को अलर्ट करते हुए आरोपियों को पकडने को कहा था।

इसी क्रम में सीओ सदर भोजराज सिंह, बीछवाल थानाधिकारी धीरेन्‍द्र सिंह शेखावत के अगुवाई में टीम गठित की गई। इस टीम में एएसआई गुमानाराम, हैडकांस्‍टेबल जोधाराम, विजयकुमार, कांस्‍टेबल पुष्‍पेन्‍द्र सिंह, विजयकुमार, मुकेश को भी शामिल किया गया।

इस टीम ने बीछवाल क्षेत्र से बाइक चुराने वाले आरोपी को चोरी की बाइक सहित दबोच लिया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!