×

देशनोक से भी फेसबुक पोस्‍ट हुए बच्‍चों के अश्‍लील वीडियो

Children's porn videos posted on Facebook from Deshnok too

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) देशनोक से भी फेसबुक पोस्‍ट हुए बच्‍चों के अश्‍लील वीडियो, देशनोक थाना पुलिस ने सोशल साइट फेसबुक पर बच्‍चों के अश्‍लील वीडियो पोस्‍ट करने के अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में साइबर टिप लाइन से प्राप्त रिपोर्ट 128007929 के आधार पर अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने इस वर्ष 20 जून को अश्‍लील वीडियो अपलोड किया। उन्‍होंने बताया कि इस मामले में आरोपी पर पोक्‍सो एक्‍ट, आईटी एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच नोखा थानाधिकारी ईश्‍वर प्रसाद कर रहे हैं। जानकारी में रहे कि बीकानेर जिले से सोशल साइट फेसबुक, टेलीग्राम आदि पर बच्‍चों के अश्‍लील वीडियो पोस्‍ट करने की घटनाएं बढ़ी हैं। नोखा थाने में हाल ही में दो मामले दर्ज हुए हैं।

सदर थाने व कोटगेट में भी मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस ने गत दिनों इस मामले में एक आरोपी बीकानेर में रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र निवासी देवप्रकाश पारीक को अरेस्‍ट भी किया है।

एनसीएमईसी व साइबर पुलिस सक्रिय

NCMEC रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में बीकानेर जिले से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री अपलोड करने के मामले बढ़े हैं।

सोशल साइट पर चाइल्‍ड पोर्नोग्राफी कंटेट तलाशने वाली अमेरिका की एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन (NCMEC) भारत के नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के साथ अपनी रिपोर्ट साझा करती है।

NCRB यह रिपोर्ट देश के सभी राज्‍यों की साइबर पुलिस को भेजती है ताकि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

साइबर टिप लाइन

cyber-Tipline-300x149 देशनोक से भी फेसबुक पोस्‍ट हुए बच्‍चों के अश्‍लील वीडियो
Cyber Tipline

साइबर टिपलाइन NCMEC की बच्चों के ऑनलाइन शोषण के लिए देश की केंद्रीकृत रिपोर्टिंग प्रणाली है।

आप भी सोशल साइट पर ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी मिलने पर साइबर टिपलाइन, www.cybertipline.com को ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!