बालक का अहरण करने वाले नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा
बीकानेर, (samacharseva.in)। बालक का अहरण करने वाले नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा देशनोक थाना क्षेत्र के एक घर के आगे से एक नाबालिग लड़के का अपहरण करने का नाबालिग आरोपी देशनोक निवासी को कोर्ट ने बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग आरोपी ने अपनी पढ़ाई के खर्च के लिये अपहरण जैसी वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने बुधवार देर शाम देशनोक के ही निवासी चार्टेड एकाउंटेंट अशोक कुमार मूंधड़ा के नाबालिग बेटे राम मूंधड़ा का अपहरण कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह ने बताया कि बालक के अपहरण की सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस टीम ने पूरी सूझबूझ से अपहृत बालक को दो घंटे बाद ही ना केवल बालक को छुड़ा लिया बल्कि अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने बालक राम मूंधड़ा का अपहरण करने के बाद बालक के परिजनों को फोन कर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। बाद में उसने बातचीत में पांच लाख रुपये देने पर ही बालक को लौटाने की बात मान ली। अपहरण की सूचना मिलने पर देशनोक पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस करवाई। एसएचओ अनोप सिंह, एएसआई रणजीतसिंह, हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल जीतराम, मिन्टू, श्यामसुंदर ने आरोपी के बताए ठिकाने नापासर रोड स्थित नृसिंह मोहता प्याऊ के पास अशोक मूंधड़ा को पांच लाख रुपए के साथ भेजा।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया
जैसे ही आरोपी मूंधड़ा से रुपये लिये, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। बालक को छुड़ा लिया। पांच लाख रुपए भी बरामद कर लिया। देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह ने बताया कि बालक राम मूंधड़ा बुधवार शाम को घर के आगे खडा रहा था। उसी दौरान आरोपी बाइक लेकर आया। बालक से कुछ बात की और उसे अपने साथ ले गया। वहीं बालक काफी देर तक घर के अंदर नहीं आया तो परिजन चिंतित होने लगे। शाम लगभग सवा छह बजे आरोपी ने परिजनों को फोन कर दो करोड़ की फिरौती मांगी।
Share this content: