मुख्यमंत्री का बीकानेर दौरा 26 को, भाजपा नेताओं ने देखी तैयारियां
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 26 मार्च के बीकानेर दौरे को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने सोमवार को बीकानेर में होने वाली सीएम की सभा के सभा स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सीएम के दौरे के संबंध में संभाग कार्यालय में बैठक की।
बैठक में शहर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सुमन छाजेड़ देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया, कार्यक्रम प्रभारी व प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, जिला मंत्री मनीष सोनी, कौशल शर्मा, चंद्रमोहन जोशी, जेठमल नाहटा, भवानी पाईवाल, गजेंद्र भाटी, विमल पारीक शामिल रहे।


कार्यक्रम प्रभारी वासुदेव चावला ने बताया कि 26 मार्च को मुख्यमंत्री बीकानेर पहुंचेंगे। वे स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
Share this content:
Post Comment