डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला व यशपाल के पक्ष में मुख्‍यमंत्री की सभा

Chief Minister's meeting in favor of Dr. Kalla and Yashpal
Chief Minister's meeting in favor of Dr. Kalla and Yashpal

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) डॉ. बुलाकीदास डॉ. कल्‍ला व यशपाल के पक्ष में मुख्‍यमंत्री की सभा, बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बीडी कल्ला और पूर्व विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी यशपाल गहलोत के समर्थन में गुरुवार शाम को गंगाशहर के चौरडिय़ा चौक में एक आमसभा आयोजित की गई।

यहां सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान अन्य राज्यों के लिए नजीर पेश रहा है। आमजन को राहत देने के लिए सरकार ने 25 लाख का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा में राजस्थान सिरमौर है।

गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जो काम हुए है उसकी चर्चा देशभर में हो रही है। आज यहां पर रिफाइनरी आ गई है। इसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। महंगाई राहत कैम्प में लोगों राहत पहुंचाई है। गहलोत ने कहा कि सात गारंटी दे रहे हैं।

होनहार विद्यार्थियों को लेपटॉप दिए जाएंगे। अकाल, बाढ़, आपदा में 15 लाख तक का बीमा, ओल्ड पेंशन स्कीम सहित गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास और कराए काम के आधार पर ही कांग्रेस को समर्थन करें।

डॉ. कल्‍ला बोले अब नहीं रहेगी रेल फाटक समस्या

पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.बीडी कल्ला ने कहा कि पांच साल में बीकानेर ऐतिहासिक विकास हुआ है। रेल फाटकों की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने 35 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। भीनासर और मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कॉलेज खोले जा रहे है। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने बीकानेर के विकास के लिए तत्परता के साथ काम किया है। कल्ला ने कहा कि आज हम जनता से विकास के नाम पर वोट मांग रहे है। बीजेपी ने क्या दिया है। केन्द्र सरकार जुमलों की सरकार है।

इन नेताओं ने भी रखें विचार

आमसभा में प्रदेश प्रभारी सुखजिन्द्र रंधावा, पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी यशपाल गहलोत, लूणकरणसर के प्रत्याशी राजेन्द्र मूंड, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, मदन मेघवाल, नंदलाल जावा, संजय आचार्य, श्रीलाल व्यास ने विचार रखे। संचालन प्रवक्ता नितिन वत्सस ने किया। इस दौरान मंच पर केशकला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, जियाउर रहमान सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।