छीपों के मोहल्‍ले के जाकिर के साथ हुई 1.78 लाख रु. की ऑन लाइन ठगी

chheepon ke mohalle ke jaakir ke saath huee 1.78 laakh ru. kee on lain thagee
chheepon ke mohalle ke jaakir ke saath huee 1.78 laakh ru. kee on lain thagee

बीकानेर, (समाचार सेवा)। छीपों के मोहल्‍ले के जाकिर के साथ हुई 1.78 लाख रु. की ऑन लाइन ठगी, छीपों के मोहल्‍ले में पानी की टंकी के पास का निवासी 35 वर्षीय जाकिर हुसैन पुत्र पीरू मोहम्‍मद ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है।

अज्ञात महिला ने अपने आप को एसबीआई की अधिकारी बताकर जाकिर से जानकारिया लेकर उसके ही नाम से 1 लाख 78 हजार रुपये का लोन उठा लिया। अब कोटगेट थाना पुलिस ने जाकिर की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है।

जाकिर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार 17 सितंबर को उसके पास किसी महिला का फोन आया था। उस महिला ने अपने को एसबीआई क्रेडिट कार्ड की शाखा में होने की बात कहते हुए जाकिर को सूचना दी कि जाकिर के एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्‍म हो गई है।

बातचीत के बाद जाकिर को पता चला कि उसके एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर किसी ने धोखे से शुक्रवार 17 सितंबर को चार बार ट्रांजेक्‍शन कर 1 लाख 78 हजार 809 रुपये का लोन उठा लिया है। एएसआई गिरधारीलाल को जांच सौंपी गई है।