नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 22 लाख रुपए!

Cheated of 22 lakh rupees in the name of getting a job!
Cheated of 22 lakh rupees in the name of getting a job!

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 22 लाख रुपए!, व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एनडीए में नौकरी दिलवाने के नाम पर 22 लाख रुपये ठगने के आरोप में व्‍यास कॉलोनी निवासी यशपाल सिंह शेखावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर जिले के दंतोर क्षेत्र में वार्ड 5 निवासी 37 वर्षीय अशोक कुमार  जाट पुत्र किशनलाल की ओर से रविवार को दर्ज कराये गए इस मामले में परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी यशपाल सिंह व्‍यास कॉलोनी स्थित ईगल डिफेंस एकेडमी का संचालक है।

आरोपी ने 30 दिसंबर 2021 को पुत्र को नौकरी लगवा देने के ना पर ठगा और अब तक आरोपी ने उससे 22 लाख रुपये ठग लिये हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में ख्‍यानत के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच हैड कांस्‍टेबल विजय सिंह को सौंपी गई है।