×

खेजड़ी मरूस्थलीय क्षेत्र के लिए जीवन दायनी-उप निवेशन मंत्री चौधरी 

Chaudhary, Life Investment-Deputy Investment Minister for Khejri Desert Region

बीकानेर, (samacharseva.in)खेजड़ी मरूस्थलीय क्षेत्र के लिए जीवन दायनी-उप निवेशन मंत्री चौधरी , केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर में गुरूवार को राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी ने दौरा किया। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निदेशक ने मंत्री चैधरी को संस्थान का भ्रमण करवाया।

eecabf35-9277-4660-827a-ad853089d890-300x173 खेजड़ी मरूस्थलीय क्षेत्र के लिए जीवन दायनी-उप निवेशन मंत्री चौधरी 

इस अवसर पर वैज्ञानिकों से संवाद करते हुए चौधरी ने कहा कि इस संस्थानन के द्वारा विकसित खेजड़ी की प्रजाति थार शोभा को विकसित करने के लिए यह संस्थान और इसकी टीम प्रशंसा के पात्र है। खेजड़ी ही वह वृक्ष है जिसके सहारे हमारे पूर्वजों ने इस थार रेगिस्थान के विपरीत मौसम में रहने का निर्णय किया था। खेजड़ी इस क्षेत्र के लिए जीवन दायनी है।

किसानों को इसका बगीचा लगाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। अनार की खेती की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि अनार के उत्पादन को बेचने हेतु बाजार की व्यवस्थाओं पर  भी शोध होना चाहिए ताकि किसानों को उनके उत्पाकदन का पूरा लाभ मिल सके।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो (डॉ.) पी.एल. सरोज ने इस संस्थान के विकास के सोपानों को रखते हुए उन फल फसलों की जानकारी दी जिन पर यह संस्थानन अनुसंधान कार्य कर रहा है। उन्होंने बताय कि इस संस्थान ने खेजड़ी के साथ ही काचरी, लसोड़ा, खिरनी, चिरौंजी सहित अन्य शुष्कप बागवानी फलों और सब्जियों की पहली किस्मेंथ विकसित की हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!