Featured
SAHITYA GATIVIDHI
#bikanernews, bharat samachar, bikaner khabar, bikaner news, rajasthan news, samacharseva.in, अमृता बेरा दिल्ली, असंगघोष जबलपुर, चार्वाक सम्मान, डॉ. नीरज दइया बीकानेर, महेन्द्र नेह कोटा और डॉ. वीरेंद्र सिंह गोधारा कोटा, रघुराज सिंह (भोपाल), सुधीर सक्सेना को ‘चार्वाक सम्मान’
Neeraj Joshi
0 Comments
‘ईश्वर, हाँ, नहीं, तो..’, के लेखक सुधीर सक्सेना को चार्वाक सम्मान’
कोटो में 20 दिसम्बर को होगा सम्मान समारोह
बीकानेर, (samacharseva.in)। ‘ईश्वर, हाँ, नहीं, तो..’, के लेखक सुधीर सक्सेना को चार्वाक सम्मान’, लैम्प (लिटरेचर एंड म्यूज़िक प्रमोटर्ज़) की ओर से बुधवार को प्रथम ‘चार्वाक सम्मान’ की घोषणा कर दी गई है।
संस्थान की विज्ञप्ति के अनुसार प्रथम ‘चार्वाक सम्मान’ कवि और संपादक सुधीर सक्सेना को अर्पित किया जाएगा। डॉ. वीरेंद्र सिंह गोधारा ने बताया कि कवि सक्सेना को यह सम्मान उनके काव्य-संग्रह ‘ईश्वर, हाँ, नहीं, तो..’, के लिए अर्पित किया जा रहा है।
लैम्प तथा चार्वाक सम्मान ज्यूरी रघुराज सिंह (भोपाल), अमृता बेरा दिल्ली, डॉ. नीरज दइया बीकानेर, असंगघोष जबलपुर, महेन्द्र नेह कोटा और डॉ. वीरेंद्र सिंह गोधारा कोटा ने यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया। पुरस्कार समारोह के संयोजक बीकानेर के कवि-आलोचक डॉ. नीरज दइया ने बताया कि कवि और ‘दुनिया इन दिनों’ के संपादक सुधीर सक्सेना को ‘चार्वाक सम्मान’ रविवार 20 दिसम्बर 2020 को भव्य समारोह में कोटा में अर्पित किया जाएगा।
उन्हें सम्मान स्वरूप संस्था द्वारा 11 हजार रुपये, साफा, शॉल, श्रीफल और मान-पत्र प्रदान किया जाएगा। सुधीर सक्सेना कवि के रूप में पिछले तीस वर्षों से अधिक समय से कविता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। सक्सेना का जन्म 30 सितम्बर 1955 को लखनऊ में हुआ।
Share this content: