मुरली मनोहर मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन
बीकानेर, (समाचारसेवा)। मुरली मनोहर मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन, मिगसर माघ के पावन अवसर पर पवारसर कुआं स्थित मुरली मनोहर मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन किया गया।
इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। छप्पन भोग के पश्चात महाआरती का आयोजन भी किया गया।
मनरेगा में की 18 करोड़ 70 लाख रु. के 225 कार्यों की स्वीकृतियां
बीकानेर, (समाचारसेवा)। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की 9 पंचायत समितियों में 18 करोड़ 70 लाख रुपए के 225 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की हैं।
कलक्टर एवं मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक नमित मेहता ने पंचायत समिति खाजूवाला में 257.14 लाख रुपये के 24 कार्य, बज्जू खालसा में 135.03 लाख रुपए के 17 कार्य, कोलायत में 308.53 लाख रुपये के 23 कार्य, पांचू में 165.76 लाख रुपये के 45 कार्य,
पूगल में 705.49 लाख रुपये के 69 कार्य, नोखा में 182.08 लाख रुपए के 10 कार्य व लूणकरणसर में 116.06 लाख रुपए के 7 कार्य स्वीकृत किए हैं। मेहता ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति बीकानेर में 407 कार्य,
श्रीडूंगरगढ में 745, कोलायत में 454, लूणकरणसर में 423, नोखा में 528, खाजूवाला में 605, पांचू में 435, पूगल में 687, ब’जू खालसा में 521 कार्य सहित कुल चार हजार आठ सौ पांच कार्यो की 478 करोड़ 43 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है।
Share this content: