राष्ट्रगाथा कार्यक्रम में हुआ बीकानेर की हस्तियों का सम्मान
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। आजादी महोत्सव ‘राष्ट्रगाथा सीजन-3′ का समापन मंगलवार रात को फोर्ट स्कूल के पीछे स्थित भ्रमण पथ मैदान में हुआ। कार्यक्रम में समाजसेवी चंपालाल डागा, शिवरतन अग्रवाल (शिवशक्ति मलहम) व द्वारका प्रसाद पचीसिया को पिल्लर ऑफ बीकानेर अवॉर्ड प्रदान किया गया।
डॉ संजय कोचर, डॉ बीके गुप्ता, डॉ दयाल शर्मा, डॉ लवलीन कपिल व डॉ पुष्पा शर्मा को चिकित्सा सेवा सम्मान प्रदान किया गया। ख़बरमंडी न्यूज़ व मैट्रिक्स द्वारा आयोजित इस आयोजन के बारे में ख़बरमंडी न्यूज़ के संपादक रोशन बाफना ने बताया कि समारोह में 35 वर्ष से कम उम्र की हस्तियों कवियत्री सोनाली सुथार, मिस मूमल गरिमा विजय व फुटबॉल खिलाड़ी भैरूरतन ओझा को राष्ट्र युवा शक्ति अवॉर्ड 2024 प्रदान किया गया।
बाफना ने बताया कि कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं असहाय सेवा संस्थान, आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़, एसडीजीएच सेवा समिति, बाबा रामदेव निशुल्क भोजन सेवा ट्रस्ट, आपणी सेवा जल सेवा समिति लूणकरणसर व बेजुबान वेलफेयर सोसायटी को राष्ट्र शक्ति अवॉर्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक वेशभूषा में आने वाली चार बच्चियों को सम्मानित किया गया।
रोटरी इनरव्हील की तरफ से बच्चियों ने देशभक्ति प्रस्तुति दी। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम के विधायक व भाजपा नेता जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जवाहर लाल सेठिया, मोहन सुराणा, डॉ संजय कोचर, डॉ दयाल शर्मा, सुमन छाजेड़, गरिमा विजय,
विकास सेठिया, विमल सिंह चोरड़िया, संजय भारद्वाज, प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी, वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू, आर के सुतार, राजकुमार दूगड़, मनोज सेठिया, मनीष बाफना, सीताराम कच्छावा, अनिल सेठिया, जेठमल डाकलिया आदि गणमान्यजन शामिल हुए।
*दिखाई गई राष्ट्रगाथा सीजन-3 फिल्म
ख़बरमंडी न्यूज़ के संपादक रोशन बाफना ने बताया कि समारोह में शशिराज गोयल के निर्देशन में बनी राष्ट्रगाथा सीजन-3 फिल्म दिखाई गई। कोरियोग्राफ ज्योति जोशी ने किया। फिल्म में ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत आने से अब तक के परिवर्तन को मंच पर प्रदर्शित किया गया।
फिल्म में सेमूनो इंटरनेशनल, जीडीएम पब्लिक स्कूल, बीकेवी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, महिला मंडल स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, अरुणोदय विद्या मंदिर, शिक्षा हाई स्कूल, जीसस एंड मैरी, कैम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल, किडजी प्री स्कूल व किड्स कनेक्ट स्कूल के बच्चों ने मंच पर प्रस्तुति दी।
*इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने सपने को किया साकार
रोशन बाफना ने बताया कि राष्ट्रगाथा सीजन-3 कार्यक्रम की परिकल्पना को साकार करने में लॉट्स डेयरी, संस्कृति फोर्ट रिसोर्ट, एस आर इवेंट्स, चौधरी साउंड्स, समाजसेवी सुनील पारीक, सारण डिजिटल एलईडी, तनिष्क ज्वैलर्स, रामजी स्वीट्स,
द्वारिका स्वीट्स, रूपचंद मोहनलाल, छप्पनभोग, भीखाराम चांदमल, डोसा बाइट, मोनार्क बिल्ड एस्टेट, वर्द्धमान, धनलक्ष्मी सिक्यूरिटीज, बेबी हट एंड एम्पोरियो वुमेन्स वीयर, नेक्सस हेल्थकेयर, महावीर लाईट्स, राम डिजिटल स्टूडियो, अनिल अलंकार, श्री साफा हाउस आदि का अर्थ व व्यवस्था सहयोग रहा।
*इनके कंधो पर रही आयोजन की सफलता की जिम्मेवारी
इसी तरह डॉ पुष्पा शर्मा, सुनील शर्मा, शशिराज गोयल, मयंक सेठिया, वसीम, कुशल बाफना, कुशाल शर्मा, हितेश छाजेड़, राजकुमार खड़गावत, हर्षिता शर्मा, ज्योति जोशी, अर्पिता जैन, राजकुमारी व्यास, हितेश छाजेड़, विभा सेठिया,
दीपक शर्मा, जय शर्मा, हिताक्षी यादव, राम कुमार विश्नोई, दीपक कुमार दुलार, आशीर्वाद, धनंजय, अरविंद बलोतिया आदि ने बतौर कार्यकर्ता अलग अलग जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
Share this content: