जाट धर्मशाला के पास मारपीट मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर, (samacharseva.in)। जाट धर्मशाला के पास मारपीट मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, नयाशहर थाना पुलिस ने गत दिनों जाट धर्मशाला के पास हुए मारपीट प्रकरण में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीकानेर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के निवासी तथा राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कोर्पोरशन के परिचालक सुभाषचन्द्र बिश्नोई पुत्र बनवारी लाल ने शुक्रवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 9 जुलाई गुरुवार को सुबह 11 बजे एक राय होकर जाटधर्मशाला गजनेर रोड के पास उसका रास्ता रोका। थाप मुक्कों से पीटा।
पीडित के अनुसार आरोपियों ने उसकी जेब से रुपये निकाल लिये तथा गले में पहनी सोने की चैन भी तोडकर ले गए। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि इस मामले में बीकानेर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मौसम विभाग के पास के निवासी भंवानीसिंह तंवर, पुत्र सवाई सिंह, बंगलानगर निवासी संतोष बिश्नोई उर्फ संता पुत्र रामस्वरूप, विष्णु पुत्र रामप्रताप, मनीष, बंगलानगर में करणी मिष्ठान भंडार के पीछे के निवासी उमेश पुत्र सुखा राम, चूंगी चौकी के पास के निवासी देवकिशन टाक तथा दिल्ली बेट्री हाउस ट्रेक्टर एजेन्सी चूंगी चौकी से जुडे राहुल आचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि इन नामजद आरोपियों के अलावा 7-8 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच एएसआई महावीर सिंह को सौंपी गई है।
Share this content: