कोरोना जागरुकता कार्टून्‍स लोकार्पित

Cartoons released related to Corona Awareness
Cartoons released related to Corona Awareness

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना जागरुकता से संबंधित कार्टून्‍स लोकार्पित, ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत शुक्रवार को हुई। पहले दिन संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना जागरुकता से संबंधित कार्टूनिस्ट पंकज गोस्वामी द्वारा बनाये गए कार्टून्स का विमोचन किया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि कार्टूनिस्ट गोस्वामी द्वारा बनाये गए कार्टून्स को नगर निगम द्वारा इन्हें शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर चस्पा किया जाएगा।

अभियान के तहत सोमवार को जस्सूसर गेट, कोटगेट, नत्थूसर गेट, केईएम रोड, गंगाशहर और जय नारायण व्यास कॉलोनी में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) सुनीता चैधरी, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा आदि मौजूद रहे।