×

मावे में मिलावट की रोकथाम के लिये अभियान 12 अक्‍टूबर से

Campaign to prevent adulteration in Mawa from 12 October

जयपुर, (samacharseva.in)। मावे में मिलावट की रोकथाम के लिये अभियान 12 अक्‍टूबर से,त्यौहारी सीजन में मिठाइयां बनाने में उपयोग होने वाले मावे में मिलावट की रोकथाम के लिए आगामी 12 से 16 अक्टूबर तक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित कर दूध व दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर, बटर,घी, मावा व मिठाइयां आदि के नमूने लेकर उनकी जांच करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नमूनों में मिलावट पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। संभागीय स्तर पर उपलब्ध फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री का भी इस अभियान में समुचित उपयोग किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को खाद्यान्न वस्तुओं, दूध व दूध से बने पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से नमूने लेकर जांच करवाने को कहा।

उन्होंने आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए प्रदेश भर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित करने को कहा। चिकित्सा मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील कि है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए त्यौहारी सीजन में शुद्ध खाद्य सामग्री व अधिक से अधिक सुरक्षित फूड प्रोडेक्ट्स का ही उपयोग करें। जिससे कि संक्रमण और अन्य प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहने में मदद मिल सके।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!