बीकानेर के सभी कापर कनेक्शनों को फाइबर मे बदलेगा बीएसएनएल
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के सभी कापर कनेक्शनों को फाइबर मे बदलेगा बीएसएनएल, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने सभी लैंडलाइन उपभोक्ताओं को नयी फाईबर तकनीक से जोड़ेगा। इसके तहत उपभोक्ता अपने लैंडलाइन नंबर को फाइबर में बदलने के लिए बीकानेर में तारघर परिसर स्थित उपभोक्ता सेवा केंद्र में प्रार्थना पत्र दे सकता है।
इसके तहत उपभोक्ताओं को 40 से 300 एमबीपीएस तक की स्पीड वाले कई आकर्षक प्लान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इनमें फ्री वाई फाई मॉडेम भी बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। बीएसएनएल बीकानेर व्यावसायिक क्षेत्र के महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि सभी लैंडलाइन उपभोक्ताओं को फाइबर सेवा में बदला जाना है।
उन्होंने बताया कि इसमें उपभोक्ता का पुराना नंबर बदला नहीं जायेगा बल्कि कॉपर वायर को फाइबर वायर से बदल दिया जायेगा ताकि उपभोक्ता को नयी तकनीक पर सेवा उपलब्ध करवाई जा सके।
उन्होंने बताया कि बीकानेर में हाल ही में डाटा क्षमता बढाने के लिए नई बीएनजी लगाई गई है। सुपर कोर राऊटर लगाने का कार्य भी चल रहा है। इसके बाद फाइबर उपभोक्ताओं को और ज्यादा अच्छी स्पीड मिलने लगेगी।
महाप्रबंधक प्रचालन ओपी खत्री ने बताया कि इसके लिए भारत फाइबर फ्रेंचाइजी मेसर्स श्रीकृष्णा केबल द्वारा लैंडलाइन से फाइबर में कन्वर्ट करवाने पर कालिंग के लिए उपभोक्ताओं को फ्री मॉडेम दिया जा रहा है। साथ ही ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं को भी हाई स्पीड डाटा के लिए अलग अलग प्लान में फ्री वाई फाई मॉडेम की सुविधा फ्रेंचाइजी मेसर्स श्री कृष्णा केबल तथा मेसर्स थार नेटवर्क द्वारा बीकानेर शहरी एरिया में प्रदान की जा रही है।
उपभोक्ता सेवा केंद्र के उप मंडल अभियंता जितेन्द्र चिनिया ने बताया कि उपभोक्ता अपने लैंडलाइन नंबर को फाइबर में बदलने के लिए तारघर परिसर स्थित उपभोक्ता सेवा केंद्र में प्रार्थना पत्र दे सकता है।
Share this content: