बीएसएफ ने पाकिस्‍तान के जवानों को खिलाई मिठाई

BSF fed sweets to Pakistan soldiers-1
BSF fed sweets to Pakistan soldiers-1

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीएसएफ ने पाकिस्‍तान के जवानों को खिलाई मिठाई, दीपावली पर्व बीएसएफ मुख्‍यालय में धूमधाम से मनाया गया। भारतीय जवानों ने खुशियों के इस त्‍योहार पर पाकिस्‍तान के जवानों को भी मिठाई भेजी।

बीएसएफ मुख्‍यालय बीकानेर में आयोजित दीपावली समारोह में केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश को सैन्‍य क्षेत्र में भी आत्‍मनिर्भर बनाना चाहते हैं।

उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि भारत विदेशों से कुछ भी आयात ना करें। देश किसी भी क्षेत्र में अन्‍य देशों पर निर्भर ना रहे। मेघवाल ने कहा कि सीमा प्रहरियों की बदौलत पूरा देश सुख शांति से दीपावली का पर्व मना रहा है।

देश का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित है। उन्‍होंने सीमा पर तैनात जवानों दिवाली की शुभकामनाएं दीं। मेघवाल ने जवानों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और भिन्न भिन्न प्रांतों से आए जवानों से मुखातिब हुए।

सीमा पर महिला जवानों को उनकी तैनाती पर बधाई दी। मेघवाल ने कहा कि मुझे सांचू सीमा दर्शन के दौरान यह विश्वास हुआ कि बीकानेर सेक्टर भारत का सबसे बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य कर रहा है।

बीएसएफ बीकानेर डीआईजी  पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बीएसएफ में जवानों को बहुत कम छुट्टियां मिलती हैं। यही कारण है कि जवान अपने साथियों के साथ यहां दिवाली का पर्व  पूरे उल्लास के साथ मना रहे हैं।

PM Modi wants to make the country self-reliant even in the military field-Arjunram Meghwal
PM Modi wants to make the country self-reliant even in the military field-Arjunram Meghwal
BSF fed sweets to Pakistan soldiers
BSF fed sweets to Pakistan soldiers