सगाई तोड़ी, लड़की वालों ने सगाई में मिले गहने व रुपये भी हड़पे
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सगाई तोड़ी, सगाई में दिये गहने व रुपये भी हड़पे, व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने सगाई तोड़ कर अपनी पुत्रियों की शादी अन्यत्र करने तथा सगाई में लड़के वालों से प्राप्त सोने-चांदी के गहनों व नकदी रुपयों को हड़प कर जाने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीकानेर में पवनपुरी स्थित गांधी कॉलोनी में महिला आईटीआई मैन रोड निवासी 53 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार कुम्हार पुत्र प्रेमाराम कुम्हार ने अदालती इस्तगासे से दर्ज कराये मामले में बताया कि उसके दो पुत्रों की सगाई उसने हनुमानगढ में गांव गोलूवाला निवासी अनंत राम कुम्हार की दो पुत्रियों के साथ की थी। सगाई में अंनतराम की पुत्रियों को सोनेचांदी के गहने व नकद रुपये भेंट दिये थे। परिवादी सुरेन्द्र के अनुसार जब उसके दोनो पुत्र शादी के लिये बालिग हो गए तो उसने संगाई को शादी
में बदलने के लिये आरोपी अन्नतराम से संपर्क करने का प्रयास किया। आरोपी ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया। जैसे तैसे बात हुई तो पता चला कि अनंत कुमार ने उसे बिना बताये सगाई तोड़कर अपनी पुत्रियों की शादी दूसरी जगह पर कर दी।परिवादी के अनुसार जब उसने अनंत कुमार से सगाई में प्राप्त किए गए सोने चांदी के गहने व नकदी रुपये वापस करने की मांग की तो उसे उसका सगाई में दिया हुआ गहना व रुपये देने से साफ मना कर दिया। आरोपी अनंत कुमार, ओम, सोहन, सुमन व बेबी ने आपस में मिलकर आप्राधिक षडयंत्र रचकर उसके गहने व रुपये हड़प लिये। मंगलवा देर शाम को दर्ज कराये गए इस मामले में एएसआई बनवारीलाल को जांच सौंपी गई है।
नृसिंह दास व्यास बने प्रदेशाध्यक्ष
शहर भाजपा की वर्चुअल बैठक
बीकानेर, (समाचार सेवा)। वर्चुअल बैठक में शहर भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के निर्देश दिया और कोविड-19 के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला कि कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना-19 वैक्सीन का टीकाकरण लगाने के लिए प्रेरित करें तथा आगे आने वाले जो भी सेवा कार्य है उनके लिए तैयार रहें। आज की इस वर्चुअल बैठक में शहर भाजपा जिला मंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कैंप लगाने की बात कही ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रभारी शहर भाजपा जिला मंत्री अरुण जैन ने कहा कि मंडल के अध्यक्ष और कार्यकर्ता जिस क्षेत्र में कैंप लगाना चाहते हैं वह स्थान और तारीख निश्चित करके बता दे ताकि उस क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कैंप लगाया जा सके
Share this content: