आजाद भारत में सांस ले पाना वीर सपूतों की शहादत का परिणाम – प्रो. वी.के. सिंह
बीकानेर, (समाचार सेवा)। आजाद भारत में सांस ले पाना वीर सपूतों की शहादत का परिणाम – प्रो. वी.के. सिंह, स्वतंत्रता दिवस पर महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर में कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा कि यदि आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं तो यह उन वीर सपूतों की शहादत का परिणाम है जिन्होंने अपने निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर देश हित में अपनी जान तक गवाने में विचार नहीं किया।
उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता का इतिहास बलिदानों की इमारतों से भरा पड़ा है। युवा पीढ़ी को उससे रूबरू करवाने की जरूरत है।
एमजीएसयू मीडिया सेल प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि समारोह में आजा़दी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंतत्रता सेनानियो के चित्र बनाने वाले चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन डॉ. अभिषेक वशिष्ठ ने किया।
समारोह में कुलसचिव यशपाल आहूजा, उपकुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, प्रो. राजाराम चॉयल, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. संतोष शेखावत, डॉ. धर्मेश हरवानी, डॉ. ज्योति लखानी, डॉ. लीला कौर, डॉ. प्रभुदान चारण, डॉ गौतम मेघवंशी, डॉ. अनिल कुमार दुलार, डॉ॰ यशवंत गहलोत, उमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Share this content: