×

फिर लगेगी बैंक ऑफ इंडिया की शाखा अदालत

news heading

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  फिर लगेगी बैंक ऑ इंडिया की शाखा अदालत, कोविड महामारी से प्रभावित उधारकर्ताओं को राहत देने के लिये बैंक ऑ इंडिया एक बार फिर अखिल भारतीय स्तर पर 28 फरवरी से 5 मार्च तक शाखा अदालत का आयोजन करेगी।

इस शाखा अदालत के दौरान बैंक विशेष रूप से छोटे उधारकर्ताओ जिनकी ऋण 25 लाख रुपये से कम हैं। साथ ही कृषि, एमएसएमई, खुदरा और व्यक्तिगत ऋण के तहत के ऋण शामिल हैं का निपटान करेगी। एनपीए उधारकर्ताओं के ऋणों का निपटान करेगी।

बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया ने पूर्व में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक शाखा अदालत का अभियान चलाया था। इसमें बैंक 407 करोड़ रुपये के एनपीए ऋण का निपटान करने में सफल हुई थी। उन्होंने बताया कि पूर्व के अभियान से वंचित रहे ऋण दाता इस अभियान के दौरान योजना का लाभ उठा सकेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!