ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी ने बुजुर्गों का किया सम्मान
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी के वार्षिक कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। समारोह में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शिक्षक अमरचन्द जसमतिया, गुलाबचंद बुच्चा, नरेशचंद्र हेमकार का मंच द्वारा मालाएं, शॉल, श्रीफल व अभिनन्दन पत्र अर्पित कर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद लक्ष्मी देवी स्वर्णकार ने महिला सशक्तिकरण की बात कही। कार्यक्रम अध्यक्ष शंकरलाल कट्टा ने कहा कि सोसायटी अपने समाज के पेंशनर्स को जो बाधाएं आती हैं उन्हें दूर करने में सहायता कर रही है। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद नन्दकिशोर बाडमेरा, योगाचार्य श्रीगोपाल स्वर्णकार, समाजसेवी गणेश सोनी ने भी विचार रखे। ज्ञानेश्वर सोनी ने मां सरस्वती की वंदना की। संचालन कवि राजाराम स्वर्णकार ने किया।
समारोह में राधाकिशन भजूड़, रामकिशन सोनी, सूर्यप्रकाश भजूड़, लक्ष्मीनारायण बाडमेरा, गणेश सोनी, जुगराज सोनी, सुंदरलाल भजूड़ आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ली शपथ
पेंशनर्स सोसायटी के नवनिर्वाचित निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष बृजरतन सोनार ने पद की शपथ ली। चुनाव अधिकारी विजयकुमार मंडोरा ने अध्यक्ष को प्रमाण पत्र भेंटकर पद की शपथ दिलाई। निवर्तमान अध्यक्ष सुंदरलाल भजूड़ ने नए अध्यक्ष का सम्मान किया। प्रेमरतन सोनी ने आभार जताया।
Share this content: