एमजीएस युनिवर्सिटी के आयोजनों में पुष्पगुच्छ का स्थान लेंगी पुस्तकें
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमजीएस युनिवर्सिटी के आयोजनों में पुष्पगुच्छ का स्थान लेंगी पुस्तकें, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर प्रशासन ने विवि के सार्वजनिक समारोहों में पुष्पगुच्छ भेंट लेने-देन तथा पेयजल के लिये अब तक उपयोग में ली जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
एमजीएसयू बीकानेर प्रशासन के अनुसार विश्वविद्यालय में होने वाले कुलपति से शिष्टाचार भेंट के कार्यक्रमों एवं सार्वजनिक समारोहों में कुलगुरु को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह के स्थान पर पाठ्यक्रम संबंधी या शिक्षकों द्वारा स्वलिखित पुस्तकें भेंट की जा सकेंगी। विश्वविद्यालय को भेंट स्वरूप मिलने वाली ऐसी पुस्तकों का उपयोग विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में जरूरतमंद विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु किया जाएगा।
कुलपति सचिवालय से जारी दिशा-निर्देशिका में बताया गया है कि कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित की महत्वपूर्ण पहल से विद्यार्थियों में अध्ययन रूचि एवं अधिक से अधिक पाठ्यक्रम संबंधी अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। इस हेतु विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय में बुक बैंक बनाकर कुलगुरु को सम्मान स्वरूप प्राप्त होने वाली पुस्तकें ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।
प्लास्टिक पर पूर्णतः रोक
इसके साथ साथ कुलगुरु ने निर्देशिका में विश्वविद्यालय में होने वाले समस्त सरकारी आयोजनों, समारोहों, कार्यक्रमों में प्लास्टिक पर पूर्णतः रोक लगा दी है। कार्यक्रमों में आयोजकों से पानी की प्लास्टिक बोलत का उपयोग नही करने के दिशा निर्देश प्रदान कर उसके स्थान पर तांबे के थर्मस, बर्तन, लोटे, जग आदि के उपयोग हेतु निर्देशित किया गया है।
इनका कहना है
मोबाइल क्रांति के युग में विद्यार्थियों द्वारा पुस्तकें पढ़ना कम होता जा रहा है जो चिंता का विषय है। समर्थ विद्यार्थियों को पुस्तकों का महत्व समझाने व ज़रूरतमंद विद्यार्थियों के अध्ययन में सहयोग हेतु विश्वविद्यालय द्वारा यह कदम उठाया गया है।
प्रो. मनोज दीक्षित
कुलपति, एमजीएसयू, बीकानेर।
नि:शुल्क पुस्तक भेंट के रूप में कमज़ोर आर्थिक स्थिति वाले व ज़रूरतमन्द विद्यार्थियों की मदद और सामाजिक सरोकार की दिशा में यह अपनेआप में एक अनूठी पहल है, कुलगुरु दीक्षित के इस निर्णय से विद्यार्थियों ने प्रसन्नता अभिव्यक्त करते हुए उनका आभार प्रदर्शित किया है।
डॉ. मेघना शर्मा
डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, एमजीएयू, बीकानेर
Share this content: