×

बॉलीवुड में हीरो बना देने के नाम पर ठगे लाखों रुपये

filmo ke sare heero mere aag zeero

बीकानेर। फिल्मों के सारे हीरो मेरे आगे हैं जीरो, कुछ ऐसा ही ख्‍वाब संजोने वाले युवक, बॉलीवुड में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले ठगों के आसान शिकार होते हैं। यही बीकानेर के नोखा क्षेत्र के एक युवक के साथ हुआ है।

बॉलीवुड में हीरो बनाने के नाम पर नोखा क्षेत्र के एक युवक के साथ लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। नोखा थाना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पता चला है कि आरोपियों ने नोखा निवासी युवक को बॉ‍लीवुड में एक्‍टर बनाने के नाम पर उससे 11 लाख रुपये ठग लिये।

इस मामले में नोखा थाना पुलिस ने परिवादी की इस माह शनिवार 2 जून को पुलिस को दी गई रिपोर्ट के आधार पर गुरमीत चौधरी तथा एक अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नोखा में जम्‍भेश्‍वर चौक निवासी दिलीप बिश्‍नोई पुत्र ओमप्रकाश  21 ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गत वर्ष 18 अक्‍टूबर 2017 को बॉलीवुड में काम दिलाने के नाम पर उससे 11 लाख रुपये ठग लिये।

नोखा थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एएसआई पुलिस रामवतार मीना को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!