×

कोविड के बहाने भाजपा नेता आचार्य ने केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला को घेरा

bd acharya

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोविड के बहाने भाजपा नेता आचार्य ने केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला को घेरा, भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय परिषद के सदस्य विजय आचार्य ने बीकानेर में कोविड उपचार केन्द्र का काम पूरा नहीं होने पर बीकानेर से केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला पर निशाना साधा है। भाजपा नेता आचार्य ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि  बीकानेर मे जनाना अस्पताल को कोविड उपचार केन्द्र के रूप मे अब तब भी तैयार नही किया जा सका है।

पीबीएम अधीक्षक इसके लिए पैसों की कमी बता रहे हे। राज्य सरकार के मंत्री मण्डल मे बीकानेर का प्रतिनिधि मंत्री होते हुवे भी पैसो की कमी से कोविड चिकित्सा केन्द्र रूका पड़ा है। आचार्य के अनुसार बीकानेर से राज्य सरकार के दो-दो मंत्री होते हुए भी इसे बीकानेर की जनता का दुर्भाग्‍य ही माना जा सकता है। इसके साथ ही भाजपा नेता आचार्य ने  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर बीकानेर मे बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्याउसके कारणउसके उपचार की अपर्याप्त व्यवस्था एवं बढती मृत्युदर पर चिंता व्यक्त करते हुवे बीकानेर पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है।

आचार्य ने कहा कि बीकानेर शहर का कोई हिस्सा अब कोरोना से अछूता नही है अब तब पोजेटिव आए 661 मरीजों मे 21 व्यक्ति मर चुके है। आचार्य के अनुसार बेतहाशा बढ़ी मरीजो की संख्या का एम महत्वपूर्ण कारण गत दिनों हुई विवाह शादियों में संख्या को नियत्रित रखने का प्रयत्न प्रशासन की और से नही किया गया अलबता कुछ समाराहो के आयोजनो ने अपने पर राजनैतिक वरद्हस्त समझ कर गृह प्रवेशबरात आदि धूम धाम से बड़े स्तर पर आयोजित किय। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुवे मरीजों की चुनौती के सामने राज्य सरकार झुक गई है जो दुर्भाग्‍य पूर्ण है।

आचार्य ने लिखा है कि राज्य सरकार ने हाल ही में निर्देश जारी किये है कि गंभीर बीमारी के मरीजो को ही अस्पताल मे इलाज हेतु लाया जाय शेष कोरोना पॉजिटिव घर पर ही रहे। यह कोरोना की चुनौती के सामने घुटने टेकना है चूंकि सरकार बखूबी जानती है कि कोरोना पोजिटव को यदि अपने घर पर ही रखा गया था उसकी चिकित्सकीय देखरेख करने वाला कोई न होने से उसके बचने की संभावना कम है साथ ही वह परिवार व मोहल्ला निवासियों को भी संक्रकित कर देगा इसकी प्रबल संभावना है।

आचार्य ने इस निर्देश को निरस्त करने का आग्रह किया। बढ़ती हुई मरीजों की संख्या और असामान्य मृत्यु को देखते हुवे मांग की है कि अविलम्ब लॉक डाऊन या उसके समकक्ष कोई कठोर व्यवस्था की जाये ताकि कोरोना की चेन टूट जाय और बढ़ती मृत्यु दर को देखते हुवे व्यापक स्तर पर प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग किया जाये।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!