बीकानेर में भाजपा को 6 व कांग्रेस को मिली एक सीट

6 bjp 1 congress
6 bjp 1 congress

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर में भाजपा को 6 व कांग्रेस को मिली एक सीट,विधानसभा चुनाव 2023 में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा एक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।

बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रसे बीजेपी के जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व से बीजेपी की उम्मीदवार सिद्धि कुमारी, श्रीडूंगरगढ़ से बीजेपी के ताराचंद, खाजूवाला से बीजेपी के विश्वनाथ मेघवाल, लूणकरणसर से बीजेपी के सुमित गोदारा तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भी बीजेपी के ही प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने जीत दर्ज की। नोखा से कांग्रेस की सुशीला रामेश्‍वर डूडी विजयी रहीं।

* बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र

बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के जेठानंद व्यास को 98 हजार 648 मत प्राप्त हुए, वहीं कांग्रेस के बुलाकी दास कल्ला 78 हजार 454 मत हासिल हुए।

* बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धि कुमारी को 89 हजार 917 मत प्राप्त हुए, कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत को 70 हजार 614 मत हासिल हुए।

* श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद को 65 हजार 690 वोट मिले, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा को 57 हजार 565 तथा माकपा प्रत्याशी गिरधारी लाल को 56 हजार 498 मत प्राप्त हुए।

* खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र

खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के विश्वनाथ मेघवाल ने 91 हजार 276 मत प्राप्त किये, वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल को 73 हजार 902 मत मिले।

* लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र

लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुमित गोदारा को 60 हजार 452, मत हासिल हुए। राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूंड को 51 हजार 583 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशी प्रभु दयाल सारस्वत को 45 हजार 379 तथा निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र बेनीवाल ने 29 हजार 895 मत प्राप्त किये।

* कोलायत विधानसभा क्षेत्र

कोलायत विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के अंशुमान सिंह भाटी को 1 लाख 1 हजार 93 मत हासिल हुए वहीं कांग्रेस पार्टी के भंवर सिंह भाटी को 68 हजार 160 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र में आर एल टी पी प्रत्याशी रेवंत राम पंवार को 27 हजार 854 मत हासिल हुए।

* नोखा विधानसभा क्षेत्र

नोखा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुशीला रामेश्वर डूडी को 83 हजार 215 मत हासिल हुए वहीं बीजेपी के प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई को 75 हजार 66 मत प्राप्त हुए। विकास मंच प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर को 33 हजार 781 मत हासिल हुए।