एयरकंडीशन के कॉपर वायर चुराने के तीन आरोपी बिट्टू, दीपक व कमल गिरफ्तार
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। एयरकंडीशन के कॉपर वायर चुराने के तीन आरोपी बिटटू, दीपक व कमल गिरफतार, सदर थाना पुलिस ने पीबीएम अस्पताल के सामने कोठी नंबर 34 में लगे पांच एयरकंडीशन के कॉपर वायर उखाड़कर ले जाने के आरोप में तीन आरोपी बिट्टू, दीपक व कमल को गिरफतार किया है।
बीकानेर में पुरानी गिनानी में माताजी के मंदिर के पास के निवासी हॉल जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी 56 वर्षीय डॉ. राजेश कुमार गुप्ता पुत्र बद्री प्रसाद गुप्ता ने बुधवार 17 मई को रिपोर्ट लिखवाई कि अज्ञात चोरों ने 15 मई की शाम छह बजे के लगभग कोठी नंबर 34 के उपर लगाए गए एयर कंडीशन की आउटर को उखाड़ कर ले जाने का प्रयास किया गया।
उन्होंने बताया कि कोठी के ऊपर एयर कंडीशनर की छह आउटर इन्सटाल की हुई है। अज्ञात चोर इनमें से पांच आउटर के कॉपर वायर तोड़कर निकाल ले गए। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल रामस्वरूप की रिपोर्ट पर पश्चिम बंगाल मूल के हाल बीकानेर में फड़बाजार के गैरसरियों के मोहल्ले के निवासी 24 वर्षीय बिटटू पासवान पुत्र रामप्रताप पासवान,
28 वर्षीय दीपक पासी पुत्र कालूराम तथा सुभाषपुरा में नायकों के मोहल्ले के निवासी 20 वर्षीय कमल नायक पुत्र चुन्नीलाल को जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर 29 मई को दोपहर बाद 3.44 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 427, 380 के तहत मामला दर्ज है।
Share this content: